सोनहत में तीन दिनों से सेंट्रल बैंक का लिंक फेल, लेन-देन ठप…
बैंक प्रबंधन ने लिंक फेल का लटकाया बोर्ड, भीषण गर्मी में स्थानीय व दूर–दराज से पहुंचे ग्राहक हलाकान…
सोनहत से अजय गुप्ता की रिपोर्ट...
कोरिया / सोनहत विकासखंड मुख्यालय में स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की सोनहत शाखा का लिंक गत तीन दिनों से फेल है। लिंक फेल होने के तीसरे दिन शुक्रवार को भी लेन-देन का काम ठप रहा। बैंक का लिंक बुधवार के दिन दोपहर बाद लगभग तीन से चार बजे से फेल है। इससे आज भी ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। ग्राहकों का कहना है कि तीन दिन से वह बैंक से खाली हाथ लौट कर जा रहे हैं। दूर दराज से आए ग्राहकों को भीषण गर्मी में बैंक का बार बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिससे समय तो बर्बाद हो ही रहा साथ ही आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। आलम यह है कि पैसे के लेन-देन सहित अन्य कार्यों के लिए स्थानीय सहित दूर-दराज क्षेत्रों के ग्राहकों का सुबह दस बजे के बाद से पहुंचने का क्रम शुरू हो जा रहा है। यहां पहुंचने पर जैसे ही उनको इस बात की जानकारी हो रही है कि लिंक फेल है, निराश हो जा रहे हैं। और बैठ कर लिंक आने का इंतजार करने लग रहे हैं, लेकिन घंटों बाद उन्हें निराश ही लौटना पड़ रहा है। तीसरे दिन शुक्रवार को भी बैंक में बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे थे। बार-बार ग्राहक बैंक कर्मियों से पूछ रहे थे कि कब तक उन्हें पैसा मिलेगा। चैनल गेट पर यह बोर्ड लगा दिया गया कि लिंक फेल है। आपको बता दें की सोनहत क्षेत्र में बी एस एन एल का नेटवर्क और लिंक फेल होना अब आम बात हो गई है। बैंक कर्मियों ने बताया की इसकी सूचना बैंक के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। बीएसएनल के अधिकारी भी बार-बार सिर्फ जल्द से जल्द से लिंक को ठीक कराने की बात कह रहे हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com