सेवानिवृत्त होने पर व्याख्याता मनोहर लाल को कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने दिये पेंशन अदायगी आदेश…
नवगठित एमसीबी जिले का पहला सेवानिवृत पेंशन व ग्रेच्युटी का भुगतान आदेश…
कमलेश शर्मा, संपादक
मनेंद्रगढ़ / एमसीबी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने बुधवार को सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में जिले के शिक्षा विभाग के प्रथम सेवानिवृत व्याख्याता मनोहर लाल खियानी को पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान आदेश प्रदान किया और उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी।
जिला कोषालय अधिकारी सी. एस. सराफ ने बताया कि बुधवार 31 मई को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अन्य तीन कर्मचारी प्रधान पाठक परमेश्वर सिंह, सहायक ग्रेड-03 राममणि पाठक एवं स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइज़र श्रीमती शशिकला शर्मा को भी पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान आदेश जारी किया गया है।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों को देय पेंशन हितलाभ का भुगतान नियमानुसार समय-सीमा में पूर्ण करें। कार्यक्रम के दौरान दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, सहायक कोषालय अधिकारी अमित कुमार सिन्हा व पुष्पेन्द्र प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com