Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

ग्रामीण औद्योगिक पार्क से महिलाओं के लिए खुली आर्थिक उन्नति की राह, युवाओं को मिला स्वरोजगार… रीपा केंद्रों में अधोसंरचना निर्माण, मशीन एवं कच्चा माल का क्रय ग्रामसभा के अनुमोदन व भंडार क्रय नियम के तहत…

ग्रामीण औद्योगिक पार्क से महिलाओं के लिए खुली आर्थिक उन्नति की राह, युवाओं को मिला स्वरोजगार…

रीपा केंद्रों में अधोसंरचना निर्माण, मशीन एवं कच्चा माल का क्रय ग्रामसभा के अनुमोदन व भंडार क्रय नियम के तहत…

कमलेश शर्मा, संपादक

बैकुंठपुर (कोरिया)/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना अंतर्गत कोरिया जिले के 04 और एमसीबी जिले के 06 गौठानों को औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिस हेतु रीपा केंद्रों में अधोसंरचना निर्माण, मशीन क्रय एवं कच्चा माल का क्रय ग्राम पंचायत स्तर से किया जाना था। ततसंबंध में संबंधित सभी ग्राम पंचायतों द्वारा छ.ग. भंडार क्रय नियम संशोधित 2022 का पालन करते हुए सभी कार्य ग्राम सभा की बैठक में अनुमोदन लेते हुए किये गए हैं। वर्तमान में सभी 10 रीपा केन्द्रों में आजीविका गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है जैसे कोरिया जिले के मझगंवा– गोठान में गोबर पेंट निर्माण, बोरी बैग निर्माण, गोबर उत्पाद निर्माण आनी रीपा– में मसाला उत्पाद, पापड़ निर्माण कुशहा रीपा – में काष्ट शिल्प, टेराकोटा, चावल प्रसंस्करण घुघरा–रीपा में पेपर बैग निर्माण, वनोपज प्रसंस्करण, पिपरिया–रीपा में कोसा रिलिंग, परसगढ़ी–रीपा में सेनेटरी नेपकिन, जनकपुर–रीपा में रेडीमेड कपडा सिलाई, चना-मुर्रा, अचार बहरासी– रीपा में बोरी बैग सिलाई, चावल प्रसंस्करण कोदो चावल प्रसंस्करण एवं एमसीबी जिले के दुबछोला–रीपा में पेवर ब्लाक निर्माण, बोरी बैग निर्माण, फेब्रिकेशन कार्य, चिरमी–रीपा में दाल, कोदो प्रसंस्करण, कोसा रिलिंग, पोल, गमला निर्माण इत्यादि रोजगार मूलक गतिविधियों संचालित है। चूंकि कुछ गतिविधियों को संचालित करने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता थी। अतः उक्त गतिविधियों के संचालन हेतु प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही उनका संचालन भी रीपा केंदों के प्रारंभ करवाया जाएगा। ग्राम स्तर पर रीपा योजना के प्रारंभ होने से न केवल उसी ग्राम के लोगों को रोजगार मिला है बल्कि आसपास के 05-06 ग्रामों के स्व सहायता समूहों और युवाओं उद्यमियों को रोजगार से जोड़ा गया है। जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रहे हैं। रीपा योजना के संचालन से क्षेत्रीय जनमानस में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button