ट्रेन रुकी और चली भी गई, स्टापेज का लोकार्पण मंत्री सांसद के हाथों वापसी में…
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत आज एमसीबी प्रवास पर…
अनुपपुर चिरमिरी ट्रेन के मनेंद्रगढ़ स्टॉपेज लोकार्पण कार्यक्रम में होंगी शामिल…
कमलेश शर्मा–संपादक
मनेंद्रगढ़/ केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत आज शनिवार को एमसीबी प्रवास पर रहेंगी। जहां वे अनुपपुर चिरमिरी ट्रेन के मनेंद्रगढ़ स्टेशन में स्टॉपेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगी। विदित हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का मनेन्द्रगढ़ स्टेशन में पुनः ठहराव का लोकार्पण आज केंद्रीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य भारत सरकार रेणुका सिंह एवं सांसद कोरबा ज्योत्सना चरण दास महंत के करकमलों से होगा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन से आज 15 अप्रैल सायंकाल 6.40 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उनके आगमन को देखते हुए कांग्रेस व भाजपा दोनों दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत की तैयारी की गई है। कांग्रेस द्वारा सांसद ज्योत्सना महंत का शाम 5:30 बजे गांधी चौक पर व भाजपा द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह का शाम 6:00 बजे मनेंद्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस स्वागत किया जाएगा। जहां कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात तत्पश्चात अनूपपुर चिरमिरी ट्रेन को मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा रवाना करेंगी।
ट्रेन रुकी और चली भी गई, लोकार्पण मंत्री सांसद के हाथों वापसी में...
रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार चिरमिरी अनुपपुर स्पेशल ट्रेन का 15 अप्रैल से मनेंद्रगढ़ में स्टापेज शुरु हो गया है। यह ट्रेन मनेंद्रगढ़ में सुबह दो मिनट के लिए रुकी और चली भी गई। लेकिन इसका लोकार्पण कार्यक्रम रेलवे द्वारा शाम को वापसी में रखा गया है। इसके लिए बकायदा आमंत्रण पत्र भी छपवाया गया है। आमतौर पर किसी ट्रेन के प्रारंभ होने या किसी बड़ी परियोजना के शुभारंभ होने मंत्री सांसद कार्यक्रम में शामिल होते हैं। लेकिन संभवतः यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि चालू ट्रेन को बंद कर स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाकर और बाद में स्टापेज दिलवाने के नाम पर वाह वाही लूटी जा रही है। बहरहाल 8 महीने बाद ट्रेन का स्टॉपेज मनेंद्रगढ में होने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com