सरगुजा कमिश्नर डा. संजय अलंग 15 व 17 मार्च को कोरिया प्रवास पर…
विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक…
कमलेश शर्मा–संपादक
बैकुंठपुर। बिलासपुर व सरगुजा कमिश्नर डा. संजय अलंग आगामी 15 एवं 17 मार्च 2023 को कोरिया प्रवास पर रहेंगे। डा. संजय अलंग 15 मार्च को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैकुण्ठपुर कार्यालय व तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के बाद दोपहर का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर विश्राम के पश्चात डा. अलंग सहायक आयुक्त कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोरिया का निरीक्षण करेंगे। 15 मार्च के बाद सरगुजा कमिश्नर डा. संजय अलंग 17 मार्च को पुनः कोरिया पहुंचेंगे। तथा सांस्कृतिक भवन में संचालित सीमार्ट बैकुण्ठपुर का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात मझगवां, बैकुण्ठपुर में रीपा गोठान का निरीक्षण, बरपारा, बैकुण्ठपुर में अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा डा. अलंग मुड़ीझरिया बैकुण्ठपुर में नरवा के कार्य एवं जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण, पोटेडाड में अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण, सुरमी बैकुण्ठपुर में जल जीवन के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com