गरीबों का आशियाना छीन नेताओं के स्वागत में सड़क पर बिछा दिया टनों गुलाब: पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाडे…
जनता की गाढ़ी कमाई कांग्रेस ने सड़कों पर लुटाई, देवी-देवताओं को चढ़ाने व सम्मान में गले का हार बनने वालों फूलों का अपमान कर रहे कांग्रेसी…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर (कोरिया)/ रायपुर में आयोजित
कांग्रेस के 85 वें महाअधिवेशन में शिरकत करने पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत कांग्रसियों द्वारा गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया। जिसमे लगभग 15 टन गुलाब के फूल जिनकी अनुमानित राशि लाखों रुपए हो सकती है। जितने का गुलाब भूपेश बघेल द्वारा सिर्फ कांग्रेस की एक महिला नेत्री के स्वागत में खर्च कर दिया गया। दो किलोमीटर सड़क में गुलाब फूल बिछाकर जनता के पैसे की बर्बादी की गई है। जिसको लेकर भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस फूल को देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है, उनसे बने हार को गले मे पहना कर सम्मान किया जाता है। उस फूल को नेताओं के स्वागत में सड़क में बिछा कर कांग्रेसी उसका अपमान कर रहे हैं। श्री राजवाडे ने आगे कहा कि प्रदेश में गोबर से विकास और उन्नति का झूठा ढिंढौरा पीटने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास राज्य के 16 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्यांश के लाले पड़े हैं। प्रदेश की जनता और युवाओं को गोबर और मूत्र में उलझाकर प्रदेश के किसानों की सुविधाओ में रोड़े डालकर एक महिला नेत्री के महज चंद मिनटों के स्वागत में इतना राशि उड़ा देना जाहिर करता है की प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता का हित नही अपनी कुर्सी बचाने की जिद्द सवार है। शायद इसलिए एक ही परिवार के बगुला भगत बनकर रह गए हैं। श्री राजवाड़े ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं और समूह के माध्यम जो अपनी आर्थिक और पारिवारिक परिस्थितियों को मजबूत करके महिला सशक्तिकरण को साकार रूप दे राज्य का गौरव बढ़ा रहीं थीं उन पर भी जुल्म करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले तो समूहों से रेडी टू ईट छीना। फिर उनकी मांगों को लेकर अनदेखा किया।आज एक बार फिर जब राज्य भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपने हक की गुहार लगाई। और आंदोलन ठाना तो धमकी भरा अल्टीमेटम जारी कर उन पर नौकरी से बाहर करने का दबाव बना रहे। ऐसे तो हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री। इसी बीच भाजपा के कोरिया जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस की माफिया सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी। जहां छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूट कर यहां की सत्ताधारी अन्यत्र राज्यों का चुनाव संपन्न करा रहें। साथ ही सरकारी खजाने के बजाय अपने जेब भर रहें हैं। वहां गरीब जनता के लिए सर पर छत और युवाओं के लिए रोजगार महज कल्पना मात्र ही रह गया है।उन्होंने कहा की जहां एक तरफ पक्का मकान आवास बनाने का काम, नल से जल देने का काम, कई योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम मोदी सरकार कर रही है। उसको छत्तीसगढ़ के गरीबों और आमजनों से दूर रखने का काम यहां की कांग्रेस सरकार कर रही है। आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com