Top Newsछत्तीसगढ़हमर जिला

नारायणपुर अंधे हत्याकांड का एमसीबी पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार… पैसे के लेन-देन के विवाद में आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम…

नारायणपुर अंधे हत्याकांड का एमसीबी पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार…

पैसे के लेन-देन के विवाद में आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुरमनेन्द्रगढ़। एमसीबी पुलिस ने ग्राम नारायणपुर सरईझोथा में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी 2023 को प्रार्थी मोहर सिंह पिता  स्व० लक्ष्मण सिंह उम्र 42 साल निवासी  छिपछिपी थाना झगराखाण्ड के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पुत्र दुर्गा सिंह  नउवानाला सरइझोथा नारायणपुर के चट्टान के उपर खून से लतपथ मृत अवस्था में पड़ा है। प्रथम दृष्टया हत्या का अंदेशा होने से अपराध  क्रमांक 14 / 23 धारा 302 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक एमसीबी  टी0आर0 कोशिमा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं एसडीओपी राकेश कुर्रे के कुशल मार्ग दर्शन पर विशेष टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान झगराखाण्ड, लेदरी, मनेन्द्रगढ़ में लगे सीसीटीव्ही को खंगाला गया। जिला एम०सी०बी० साईबर सेल टीम की मदद से काल डिटेल प्राप्त कर एवं मृतक के बैंक खातो का विवरण एवं एटीएम फुटेज की जांच की गई। मृतक ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता था। प्रकरण में पैसो का लेन देन को लेकर कोई घटना होने की आशंका होने पर से संदेही शिवनारायण पिता राय सिंह उर्फ राम सिंह उम्र 39 साल निवासी कांसबहरा, बेलझरिया थाना मरवाही जिला जी०पी०एम० को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। म आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया गया  कि मृतक दुर्गा सिंह को माह अक्टूबर 2022 में उसकी गाड़ी का किस्त पटाने के लिये 15000/- रूपये उधारी दिया था। उधारी का पैसा वापस मांगने पर मृतक के द्वारा हमेशा टाल मटोल किया जाता रहा। 28 जनवरी 2023 में आरोपी की भांजी की शादी होने से आरोपी को पैसे की अत्यंत आवश्यकता थी।  आरोपी दिनांक 25 जनवरी 2023 के सुबह मृतक से पैसा मांगने गया। जो पुनः टाल दिया और शाम को आने पर पैसा देने की बात कहा। जिससे आरोपी भयंकर नाराज हो कर स्वयं प्लान बनाया कि यदि शाम को पैसा नहीं देगा तो उसकी हत्या कर देगा । और शाम लगभग 6:00 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 13 एडी 6187 में घर से टांगी निकाल कर मोटर सायकल में फंसा कर मोटर सायकल से नारायणपुर आया है। दुर्गा से पैसा मांगने पर नउवानार नाला के पास चट्टान में मिलने को कहा तथा शराब लेकर आने को कहा। जो दिनांक 25 जनवरी  23 के लगभग 7:30 बजे आरोपी के पास पहुंचा। नउवानार नाला के चट्टान में दुर्गा सिंह के पहुंचने पर आरोपी पैसे की मांग किया। जिस पर दुर्गा सिंह पैसा देने से इंकार किया। जिससे क्रोधित होकर मोटर सायकल से टांगी निकाल कर तीन-चार बार आरोपी द्वारा दुर्गा सिंह के सिर के पिछले भाग पर वार कर हत्या कर दिया गया। जो घटना में प्रयुक्त टांगी मृतक का मोबाईल एवं घटना के समय पहने आरोपी के कपड़े बरामद किया गया है। न्यायिक प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपी को बाकायदा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में पुलिस टीम के द्वारा अथक प्रयास से आरोपी शिवनारायण आ० राय सिंह उर्फ राम सिंह उम्र 39 साल सा० कांसबहरा, बेलझरिया थाना मरवाही जिला जी०पी०एम० को गिरफतार करने में एवं समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक  दिपेश सैनी, स0उ0नि० एल० सी० कश्यप, जीवन दीपक मिंज, दिनेश्वर रवि, ओम प्रकाश दुबे प्र0आर0 09 संतोष सिंह, प्र0आर0 160 अशोक मलिक, आर0 422 दीप तिवारी, आर0 212 नीरज पढियार, आर0 258 भुपेन्द्र यादव, आर0 गोपाल यादव आर0 उदयभान सिंह, आर0 अनिल जांगडे तथा सायबर सेल से आर0 पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button