फेसबुक की चौथी पोस्ट में विधायक अम्बिका सिंहदेव पर पति ने लगाए सनसनीखेज आरोप… बात राजनीति की नही, राजनीति के कारण परिवार टूटने की है, अभी भी सुलह की गुंजाइश है बशर्ते वे राजनीति से बाहर आ जाएं: अमितवो घोष… राजनीति से दूरी, तलाक, अपमान व अवैध कमाई से लेकर बहुत कुछ लिखा, शेष पढ़िये अंदर खबर में…
फेसबुक की चौथी पोस्ट में विधायक अम्बिका सिंहदेव पर पति ने लगाए सनसनीखेज आरोप…
बात राजनीति की नही, राजनीति के कारण परिवार टूटने की है, अभी भी सुलह की गुंजाइश है बशर्ते वे राजनीति से बाहर आ जाएं: अमितवो घोष…
राजनीति से दूरी, तलाक, अपमान व अवैध कमाई से लेकर बहुत कुछ लिखा, शेष पढ़िये अंदर खबर में…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-कोरिया/ विधायक संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के पति अमितवो घोष का सोसल मीडिया फ़ेसबुक में ” मुझे भी कुछ कहना है’ पोस्ट प्रहार लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। जिसे लोग अपने अपने नजरिए से देख रहे हैं। शनिवार की मध्य रात्रि को फ़ेसबुक की चौथी पोस्ट में उन्होंने पत्नी पर कई सनसनी खेज आरोप लगाया है। राजनीति से दूरी, समझाइश, तलाक, सार्वजनिक अपमान व अवैध कमाई से लेकर कई बातों का उल्लेख किया साथ ही पारिवारिक दिक्कतों का हवाला भी पोस्ट में दिया है। वहीं पूरे मामले को विधायक अम्बिका सिंहदेव अभी तक राजनीतिक रंग दे रहीं थी। जिसे उन्होंने एक सिरे से नकार दिया। बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव के पति अमितवो घोष का फेसबुक बयान पार्ट -3 गत शुक्रवार को सामने आया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि विधायक पत्नी से राजनीति से संन्यास लेने व इस्तीफा देने की अपील राजनीतिक नही वरन पारिवारिक है। इससे गत दिनों हुये राजनीतिक घटनाक्रम का कोई लेना देना नही है। उनके राजनीति में आने से पहले हमारे बच्चों की अच्छी परवरिश हो रही थी। अचानक राजनीतिक हवा के झोंके ने हमारा घोंसला ही चकनाचूर कर दिया। संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव के पति अमितवो घोष के द्वारा फेसबुक में लगातार डाली गई चार पोस्ट के बाद से जिले की सियासत गर्मा गई है। उन्होंने बुधवार को अपने पहले पोस्ट में कोलकाता से ब्रिटेन जाने के दौरान अपनी पत्नी अम्बिका सिंहदेव से विधायक पद से इस्तीफा देने व राजनीति छोड़ने की अपील की थी। ब्रिटेन पहुंचने के बाद गुरुवार को भी फेसबुक में उनकी दूसरी पोस्ट आई। जिसमें उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। फेसबुक पोस्ट की वजह से गत कई दिनों से शहर में चर्चाओं का बाजार सरगर्म है। इस दौरान विधायक अंबिका सिंह देव निजी कार्य से राजस्थान में थीं । उन्होंने शुक्रवार को वापस आने के बाद वे मीडिया से बात की और पूरे घटनाक्रम को सफ़ाई दी थी। जिसमें अंबिका सिंहदेव ने कहा था कि उनके पति पूर्व मंत्री द्वारा उन पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से बेहद आहत हैं। मैं विधायक होने के साथ-साथ किसी की धर्मपत्नी, मां और बहन भी हूं। ऐसे में मेरे पूर्व मंत्री द्वारा मुझ पर अमर्यादित टिप्पणी करने से मेरे पति का मन दुखी है। इसलिए उन्होंने आज के दौर में हो रही स्तरहीन राजनीति से मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा है। उनकी यह सफाई पति अमितवो घोष के सोसल मीडिया में जारी बयान के बाद गलत साबित हुई। वहीं पूरे मामले में पूर्व केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने इसे विधायक का पारिवारिक मामला बताते हुए कोई टिप्पणी से इंकार कर दिया। उन्होंने यह जरूर कहा कि सच जनता के सामने आ चुका है। उन्हें यह जबरन इस मामले में घसीटा जा रहा था।
पढ़िये चौथी फेसबुक पोस्ट में अमितवो घोष जी ने क्या लिखा…
बात निकलेगी तो दूर तलक जायेगी…
#मुझे_भी_कुछ_कहना_है – 4
एक बात घूम फिर के आ रही है – बात पारिवारिक है आपस मैं सुलझाए..
बात परिवार की नही,
राजनीति के कारण परिवार के टूटने की है..
परिवार तो अपनी जगह चल ही रहा था इतने सालों से ,
और यह राजनीति भी पारिवारिक नही है..
2018 से तो इस राजनीति से दूर रहने की बात चल ही रही थी हमारे परिवार में, किसी को कुछ नही मालूम हुआ..
औरर हर कोशिश नाकामयाब रही..
2018 के July में Kaka Saab ( Dr Ram Chandra Singh Deo ) का देहांत हुआ..
October / November में एक रविवार एक vdo call आया India से,
मैं और दोनों बच्चे थे
Ambica ji बोली – मैं politics join कर रहा हूं..
मैं पूछा – आप बोल रही हो या आलोचना की कोई जगह भी है..
उन्होंने कहा – नही यह मेरा फैसला है कोई आलोचना नही..
जवाब में मैंने कहा – मेरा एक अनुरोध रख लो – divorce कर लेते है mutual कोई शर्त नही,
उन्होंने इंकार किया..
यह बात उसके बाद कई बार उठी और हर बार उन्होंने इंकार ही किया..
Jan 21 में जब हम India आए Feb 13th Kaka Saab ke जन्मदिन पर एक रंगारंग प्रोग्राम रखा गया,
जिसमें मुझे introduce किया गया – यह है आपके जीजाजी..
(Youtube में vdo है)
Jan 2023 एक और रंगारंग प्रोग्राम हुआ Baikunthpur में,
मैं Raipur में था
कोई मुझे नही बुलाया..
जब मैं विधायक ji se पूछा तब वो बोलीं कि वो सरकारी कार्यक्रम था !
मैं पीछे दो साल से रायपुर में ज्यादा समय रहा..
Ambica ji न ही मुझे किसी से मिलाए ना ही कहीं कोई प्रोग्राम में जाने के लिए कहा..
एक सामाजिकता भी बोल के कुछ होता है,
Jan 23 से एक नया बात दिखा Ambica ji आपने स्टाफ से भी मुझे अपमान करवाने की कोशिश किए..
मेरा आने से पहले उन्होंने कहा – अगर हमसे कुछ गलती हो गई हो तो sorry
मेरा जवाब यही था – आप क्या एकांत में मेरा अपमान किए इतने दिनों से ?
अगर सभी के सामने किए और दूसरों से करवाये तो sorry भी सभी के सामने बोलना.
1st Post के बाद मुझे बस और एक ही पोस्ट करना था..
1st – अनुरोध
2nd & लास्ट – कारण
कल जब वो मीडिया में ” टिप्पणी के कारण पोस्ट ” का न्यूज देखा तो मैं पहले ही Ambica ji को msg किया – ‘ मेरे नाम से यह झूठे बयान क्यूँ दे रही हो ? कल सुबह बात करतें है ‘
कल क्या, पीछे कई दिनों से ना बात.. ना कोई msg
मजबूरन मुझे पोस्ट करना पड़ा..
एक पैसा का भी चर्चा nazar में आया,
नही साब कोई पैसा की बात नही हुई..
पर इस बात से एक बात का पता चलता है की राजनीति में कुछ ही सालों मैं भारी भरकम रकम कमाई जा सकती है ,
और वो अफवाह नही है !!!
आपकी जानकारी के लिए आज तक Ambica ji के इंकम के बारे में मैं कभी कुछ नही पूछा..
पोस्ट शुरु किया था अपनी बात रखने के लिए,
अब quiz contest में घुसते जा रहा हूं..
और एक के बाद एक बातों में उलझते जा रहा हूं..
आज से कोई सवालों का जवाब नही दूँगा,
Feb 10 के बाद हर सवाल का जवाब दूँगा पहले ही लिखा हूं..
” क्यूँ मैं चाहता हूं कि Ambica ji राजनीति से बाहर आ जाएं ”
बस यही लिखूँगा Monday 6th Feb को,
अगर तब तक Ambica ji संपर्क न करें तो..
मैं भी चाहता हूँ कि बात और आगे न बढ़े..
बात निकलेगी तो दूर तलाक जाएगी…??
इति!!!
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com