बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मामला लेन-देन का…
जनकपुर थाना क्षेत्र के सिंगरौली गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-जनकपुर। नवीन एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र सिंगरौली ग्राम में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक के अपहरण की घटना सामने आई है। मामला आपसी लेन-देन का बताया जा रहा है। गुरुवार की शाम एक चार पहिया वाहन मे सवार होकर आये चार से छः लोगों ने बंदूक की नोक पर घटना को अंजाम दिया। और अपहृत व्यक्ति को लेकर सीधी जिला की ओर चले गये। घटना की जानकारी मिलने पर जनकपुर पुलिस हरकत में आते हुयर जाँच पड़ताल में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगरौली में शाम 4 बजे के करीब अपहरण जैसी गम्भीर वारदात को अज्ञात बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया। ग्राम सिंगरौली निवासी महाजन कुशवाहा गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे अपने घर में छत की ढलाई का काम करवा रहा था। तभी सफेद बोलेरो में सवार कुछ लोग आये और बन्दूक अड़ाकर महाजन कुशवाहा को घसीटते हुए बोलेरो में बैठाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उसकी पत्नी व ग्राम के ही पूर्व सरपंच के द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया गया पर उन्हें भी बन्दूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। दहशत के कारण पत्नी व पटवारी भी सहम कर पीछे हट गए। जिसके बाद अज्ञात आरोपी बिना नम्बर प्लेट की अपनी सफेद बोलेरो में बलपूर्वक महाजन कुशवाहा का अपहरण कर डोम्हरा की ओर भाग गये। आनन फानन में भागते समय डोम्हरा ग्राम में रोड के किनारे स्थित बिजली के पोल को भी ठोकर मारते हुए निकल गए। जिससे बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया । अपहृत युवक की पत्नी ने बताया कि इस घटना में शामिल दो लोगों को जानती है। जो कि पड़ोस में अक्सर आया करते थे। उनमें से एक बुढ़ार निवासी लल्लू नामक युवक भी है। ग्राम डोम्हरा कि ग्रामीणों ने घटना के सम्बंध में बताया कि तेज गति से सफेद बोलेरो सीधी जिला की ओर निकल गईं। अपहरणकर्ताओं की संख्या भी 4 से 6 होंने का अनुमान लगाया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई अपहरण की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। फ़िलहाल जनकपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जनकपुर थाना प्रभारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गए थे। सुराग जुटाने की कोशिश पुलिस महकमे के द्वारा की जा रही है। वहीं किस अप्रिय घटना की आशंका से अपहृत युवक के परिजन खौफ़ में हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com