Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति संघ का प्रमुख लक्ष्य: नागेंद्र वशिष्ठ आरएसएस का स्वर्ण शताब्दी पथ संचलन जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में…

राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति संघ का प्रमुख लक्ष्य: नागेंद्र वशिष्ठ

आरएसएस का स्वर्ण शताब्दी पथ संचलन जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला  कोरिया द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्वर्ण शताब्दी पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में गणवेश धारी स्वयंसेवक शामिल हुये। रविवार की दोपहर 2.30 बजे से रामानुज स्टेडियम से आरएसएस का पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो कि मुख्य मार्ग से महलपारा, डबरीपारा, घड़ी चौक बस स्टैंड से एसईसीएल तिराहा होते हुए वापस रामानुज स्टेडियम पहुंची। ततपश्चात मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय रामानुज स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में नागेन्द्र वशिष्ठ मध्यक्षेत्र सह बौद्धिक प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य थीम ‘चलें गाँव की ओर हम सब चलें गाँव की ओर गाँव-गाँव है मंदिर अपना ग्रामीण है भगवान चलें गाँव की ओर हम सब’ था। इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं ने कहा कि किसी भी समाज को समर्थ होने के लिए और वह शक्ति सदा सर्वदा एक जैसी बनी रहने के लिए समाज में समाज हितेच्छु, प्रामाणिक, कष्ट उठाने के लिए सदैव तत्पर, उद्योगशील, कर्तव्यदक्ष तथा त्यागी कार्यकर्ताओं की उज्जवल परम्परा निर्माण होनी चाहिए। और यह कार्य निरंतर होते रहना चाहिए। इस मूलगामी परिस्थिति निरपेक्ष प्रवाह का कार्य संघ ने धारण किया है। इन्हीं भावों को लेकर कोरिया जिले के स्वयंसेवकों का पथ संचलन स्वर्ण शताब्दी आयोजित किया गया है। मुख्य वक्ता नागेंद्र वशिष्ठ मध्य क्षेत्र सह बौद्धिक प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि संपूर्ण राष्ट्र मे संघ के स्वयंसेवक एक ही लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे है, वह है इस राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति। इस राष्ट्र का प्रत्येक नगर, ग्राम व मोहल्ला हमारे लिए तीर्थ हैं। उस तीर्थ की हमे सुंदर, सक्षम, सुदृढ़, सुसंस्कारित, समर्थ बनाना है व संगठित करना है। उस हेतु हमें  निःस्वार्थ, अनुशासित, व्यक्ति की आवश्यकता हैं। इन अवश्यकता को करने पूरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक 1925 से निरन्तर परिश्रम कर रहा हैं। भारत को श्रेष्ठ भारत, गौरवान्वित भारत, सुसंस्कृत, समर्थ, सुशिक्षित समाज का निर्माण करना ही संघ का उद्देश्य हैं। हमे शक्ति संचयन करना है हमे भारत माँ की भक्ति करना है। इसके माध्यम से भारत को दुनिया के सिरमौर बनाना है  ताकि भारत स्वाभिमान से, स्वतंत्रता से, स्वदेशी, संस्कृति के आधार पर खड़े हो सके यही पवित्र इरादा संघ का हैं। इस हेतु संघ ने ग्रामविकास, सामाजिक समरसता, गोसेवा, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण आदि पर व्यापक रूप में कार्य करना प्रारंभ किया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललितेश कुमार जिला संघचालक  कोरिया विभाग संघचालक  प्रणव चक्रवर्ती, सहजिला संघ चालक  नीरज अग्रवाल, नगर संघ चालक नरेश सोनी, विभाग कार्यवाह अमरदीप देवांगन,  सह जिला कार्यवाह कमलेश गुप्ता, रेवा यादव, शैलेन्द्र शर्मा, अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button