Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़राजनीति

आजादी के बाद पहली बार ग्राम हर्राडीह व देवतीडाँड़ पहुचे विधायक गुलाब कमरो… विधायक व भूपेश सरकार की कार्यशैली से प्रभावित हो सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा…

आजादी के बाद पहली बार ग्राम हर्राडीह व देवतीडाँड़ पहुचे विधायक गुलाब कमरो…

विधायक व भूपेश सरकार की कार्यशैली से प्रभावित हो सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो आजादी के बाद पहली बार सोनहत वनांचल क्षेत्र के बीहड़ व दूरस्थ ग्राम हर्राडीह व देवतीडांड पहुंचे। विधायक गुलाब कमरो को अपने बीच देख ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने विधायक का जोरदार स्वागत किया। यहां  विधायक गुलाब कमरो ने जन चौपाल लगा कर एक एक ग्रामीणों से बात की व उनकी समस्याओं को सुना एवं   उनका निराकरण किया। विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल शेड, सीसी सड़क सहित नदी के पास घाट कटिंग की राज्य शासन से  स्वीकृति प्रदान करवाने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। विधायक गुलाब कमरो से मिलने के बाद 30 ग्रामीणों ने  कांग्रेस प्रवेश किया। इसके बाद सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो का बीहड़ वनांचल क्षेत्र के ग्रामो में देर शाम तक जनसंम्पर्क चलता रहा।   विधायक गुलाब कमरो के देर शाम ग्राम नवाटोला पहुचने पर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने  भव्य स्वागत किया। साथ ही विधायक ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांग एवं समस्याएं सुन तत्काल निराकरण करने आश्वासन दिया। तथा सरकार की योजनाओं व क्रियान्वयन पर चर्चा कर सरकार की  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीणों से अपील की। इसके पहले विधायक गुलाब कमरो  ने अपने विधानसभा क्षेत्र सोनहत विकासखंड में दो दिवसीय दौरे के प्रथम दिवस ग्राम पंचायत अकलासरई में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं व क्रियान्वयन पर चर्चा कर सरकार की महती योजनाओं में भागीदारी निभाने अपील की। ग्राम पंचायत अकलासरई में सरपंच सहित लगभग 70 ग्रामीणों ने विधायक गुलाब कमरो की कार्य शैली व भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित हो विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक ने उन्हें कांग्रेस प्रतीक गमछा व माला पहनाकर स्वागत कर ससम्मान कांग्रेस प्रवेश कराया। विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत बंशीपुर नावटोला चंदहा में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं व क्रियान्वयन पर चर्चा कर सरकार की महती योजनाओं में भागीदारी निभाने अपील की।  विधायक के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत अकलासरई में सरपंच सहित लगभग 70 ग्रामीणों ने विधायक गुलाब कमरो की कार्य शैली व भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। वही ग्राम पंचायत चंदहा से 25, बंशीपुर में सरपंच जीवन कुमार सहित 120 लोगो ने कांग्रेस का दामन थामा। सभी का  विधायक ने कांग्रेस प्रतीक गमछा व माला पहनाकर स्वागत कर ससम्मान कांग्रेस प्रवेश कराया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजन पांडेय, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस एवं विधायक प्रतिनिधि, प्रेम सागर तिवारी जिला अध्यक्ष मजदूर कांग्रेस, अनित दुबे सांसद प्रतिनिधि, पुष्पेंद्र राजवाड़े जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, लव प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष, महेंद्र सिंह लाला सरपंच ग्राम पंचायत आनंदपुर, जगनारायण सिंह, बालेश्वर सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button