Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

चरित्र शंका पर पीट पीटकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार… गलत सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, पटना थाना क्षेत्र का मामला…

चरित्र शंका पर पीट पीटकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार…

गलत सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, पटना थाना क्षेत्र का मामला…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। कोरिया जिले की पटना पुलिस ने लाठी डंडे से पीट पीटकर पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पति ने चरित्र शंका होने पर घटना को अंजाम दिया व पुलिस की गुमराह करने की कोशिश की।पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया  त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी पटना संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार मर्ग क्रमांक 03/23, के सूचक रामदयाल पिता श्री रामऔतार पण्डो, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम महोरा लगनपारा के द्वारा इस आशय का सचूना दिया गया कि उसकी पत्नी सुशीला की पहाडी से गिरने से मृत्यु हो गयी है  सूचना संदेहस्पद होने से तथा मर्ग पंचनामा कार्यवाही में पाया गया कि मृतिका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। मर्ग जांच पर प्रथम दृष्टिया हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से मृतिका की मॉ प्रार्थिया कमला देवी पति स्व सूरज राम जाति पण्डो उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुर (मगढ़पारा), थाना ओड़गी जिला सूरजपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्र. 21/23, धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रामदयाल पण्डो को हिरासत में लेकर  सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चरित्र शंका पर सुशीला को डण्डा तथा पत्थर से मारकर हत्या करना बताया। आरोपी रामदयाल के बताये अनुसार घटना मे प्रयुक्त खून लगा बांस का डण्‍डा तथा पत्थर को जप्त किया गया है। तथा आरोपी रामदयाल पिता श्री रामऔतार पण्डो उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम महोरा लगनपारा थाना पटना जिला कोरिया दिनांक 22.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया जाकर जेल दाखिल किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में पटना थाना प्रभारी व उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, सउनि. लवांग सिंह, प्र.आर. 150 सत्येन्द्र तिवारी, प्र.आर. 28 प्रेम प्रकाश केरकेट्टा, आरक्षक 55 प्रमीत सिंह, आरक्षक 305 उज्जैन पुरी, एन.सी.ओ. 27 पवन पटेल का सरहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button