कटकोना में स्व.अंजनी मिश्र स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन…
मुख्य अतिथि बीएन झा महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र ने खिलाड़ियों को किया पुरूस्कृत…
केसीसी कटकोना रही विजेता, फ़ाइनल में डबरीपारा को हराया, विजेता को मिला 25 हजार व विनर कप…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्रान्तर्गत सहक्षेत्र कटकोना में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह व फाइनल मैच शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। वर्ष 2023 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएन झा महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता आरके मंडल सहक्षेत्र प्रबंधक कटकोना ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में आरआर लकड़ा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र, एस. के. पांडेय खान प्रबंधक कटकोना एवं क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य सी.एम.ओ.ए.आई से डॉक्टर ए.के.बिराजी , ए.के.सोनकपुरिया, सीटू से इन्द्र देव चौहान, एटक से महेश यादव, बी. एम.एस. से शिव कुमार दुबे लक्ष्मी प्रसाद, इंटक से कमलेश्वर सिंह बघेल एवं साथ ही श्रीमती सुनीता कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, शिव शंकर सिंह जनपद सदस्य, श्रीमती बिरंची सिंह सरपंच ग्राम पंचायत कटकोना, के.के.शर्मा उप सरपंच कटकोना व ग्राम पंचायत कटकोना के सभी पंचगण, विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी श्रम संगठन के क्षेत्रीय वेलफेयर सदस्य, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य, इकाई के सभी जेसीसी वेलफेयर सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच डबरीपारा व कटकोना के बीच खेला गया। जिसमें कटकोना क्रिकेट क्लब की टीम के कप्तान राकेश चक्रधारी के नेतृत्व में टीम ने डबरी पारा की टीम को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डबरीपारा की टीम ने 12 ओवर में 102 रन बनाए। जवाब में कटकोना की टीम ने 103 बना कर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच विकास को घोषित किया गया। जिन्होंने तीन ओवर में 3 विकेट लेते हुए अपनी टीम के लिए 16 रन भी बनाये। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राकेश चक्रधारी को मिला। जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता में 112 बनाये व 6 विकेट भी हासिल किया। बेस्ट फील्डर संदीप व बेस्ट बॉलर पिंकेश घोषित किए गए जिन्होंने 12 विकेट हासिल किया।अंपायर की भूमिका सनी सिंह व अजय टेलर ने एवं कॉमेंटेटर की भूमिका अजय सेन व मुरारी ने व स्कोरर की भूमिका धर्मेन्द्र एवं सूरज केवट ने निभाई। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी धनंजय सिंह एवं उनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम के दौरान चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रखी थी। और उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान समर्पण एवं निजात अभियान के बारे में जनजागरण किया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा बीएन झा महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र के कर कमलों से आयोजन समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 25000 एवं विनर कप तथा उप विजेता को 12500 एवं रनर कप प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण योगेंद्र मिश्रा ने दिया व आभार अजय सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में शासकीय स्कूल कटकोना , खजूरा हिल स्कूल , इंडियन पब्लिक स्कूल व आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज कोरिया के जिला अध्यक्ष बृज नारायण मिश्र , ध्रुव नाथ तिवारी, मनोज पांडेय, अभिषेक द्विवेदी , करुणा, राघवेंद्र तिवारी सहित स्व. अंजनी कुमार मिश्र के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com