गीत-संगीत सुर-ताल के साथ जिले की संस्कृति, पर्यटन और खूबसूरती की झलक दिखेगी प्रथम झुमका जल महोत्सव में… कलेक्टर विनय लंगेह का अभिनव प्रयास, झुमका जल महोत्सव का आयोजन 17 एवं 18 जनवरी को… देश और राज्य के नामचीन कलाकारों सहित स्थानीय कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुतियां, विभागीय प्रदर्शनी, काइट फेस्टिवल, पेंटिंग एग्जीबिशन होंगे आकर्षण का केन्द्र…
गीत-संगीत सुर-ताल के साथ जिले की संस्कृति, पर्यटन और खूबसूरती की झलक दिखेगी प्रथम झुमका जल महोत्सव में…
कलेक्टर विनय लंगेह का अभिनव प्रयास, झुमका जल महोत्सव का आयोजन 17 एवं 18 जनवरी को…
देश और राज्य के नामचीन कलाकारों सहित स्थानीय कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुतियां, विभागीय प्रदर्शनी, काइट फेस्टिवल, पेंटिंग एग्जीबिशन होंगे आकर्षण का केन्द्र…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-कोरिया/ झूमका जल महोत्सव में गीत-संगीत सुर-ताल के साथ कोरिया जिले की संस्कृति, पर्यटन और खूबसूरती की झलक जिला प्रशासन कोरिया द्वारा आयोजित प्रथम झुमका जल महोत्सव में देखने को मिलेगी। जिले के तेज-तर्रार व रचनात्मक कार्यों के लिए जाने जाने वाले कलेक्टर विनय लंगेह के अभिनव प्रयास से कोरिया जिले में पहला झूमका जल महोत्सव कोरियावासियों को देखने को मिलेगा। इस झुमका जल महोत्सव का आयोजन 17 एवं 18 जनवरी को किया गया है। जिसमें देश और राज्य के नामचीन कलाकारों सहित स्थानीय कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। जिसमें प्रमुख रूप से बॉलीवुड कलाकार सिंगर विनोद राठौड़, सुखबीर सिंह, छालीवुड से पद्मश्री अनुज शर्मा, संजय सुरीला व अन्य कलाकार शामिल हैं। इसके अलावा विभागीय प्रदर्शनी, काइट फेस्टिवल, पेंटिंग एग्जीबिशन आकर्षण का केन्द्र केंद्र होंगे। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले की संस्कृति, पर्यटन और खूबसूरती को प्रदर्शित करने जिला प्रशासन द्वारा झुमका जल महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज़ 17 जनवरी को होगा। महोत्सव का समापन 18 जनवरी को होगा। महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ विभागीय प्रदर्शनी के द्वारा जिले की उपलब्धियों से लोग अवगत होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकीय एवं संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण, गृह, जेल, पर्यटन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की पूरी टीम कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुटी है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री लंगेह ने आज कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया तथा सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महोत्सव में इन कलाकारों द्वारा दी जाएगी प्रस्तुतियां…
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 17 जनवरी को महोत्सव के शुभारंभ पर दोपहर 1:00 बजे अतिथियों के स्वागत तथा उद्बोधन पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया जाएगा। जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा झुमका आइलैण्ड में काइट फेस्टिवल एवं पेंटिंग एग्जीबिशन का अवलोकन किया जाएगा। दोपहर 2:50 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकार सुश्री आरु साहू द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति, 3:40 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शाम 5:00 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकार श्री सुनील मानिकपुरी द्वारा तथा 6:00 बजे ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती पूर्णाश्री राउत द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं छतीसगढ़ी कलाकार श्री अनुज शर्मा द्वारा शाम 7:00 बजे तथा बॉलीवुड कलाकार श्री विनोद राठौर की शाम 8:00 बजे मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी।
झुमका जल महोत्सव के दूसरे दिन 18 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे अतिथियों के स्वागत तथा उद्बोधन के पश्चात दोपहर 2:00 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, 4:00 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकार श्री संजय सुरीला द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 5:30 बजे सूफी कलाकार श्री नासिर निन्दर द्वारा तथा 6:45 बजे अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शाम 6:55 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकर श्री सुनील सोनी तथा बॉलीवुड कलाकार श्री सुखबीर सिंह द्वारा महोत्सव में प्रस्तुतियों से समां बंधेगा।
कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं…
जिला प्रशासन कोरिया (बैकुंठपुर) आमंत्रण पत्र
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com