HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

रक्तदान महादानः मानव सेवा के लिए महत्वपूर्ण दान: कलेक्टर विनय लंगेह… कलेक्टर एसपी सहित जिले के शीर्ष अधिकारियों व आम जन ने किया रक्त दान… एसईसीएल ऑफिसर क्लब में जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित….

रक्तदान महादानः मानव सेवा के लिए महत्वपूर्ण दान: कलेक्टर विनय लंगेह…

कलेक्टर एसपी सहित जिले के शीर्ष अधिकारियों व आम जन ने किया रक्त दान…

एसईसीएल ऑफिसर क्लब में जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज एसईसीएल ऑफिसर क्लब में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जरूरतमंदों को आवश्यक समय पर रक्त के लिए भटकना ना पड़े, और उन्हें आसानी से रक्त मिल सके, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में कलेक्टर श्री लंगेह सपत्नीक पहुंचे और रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने भी मानव सेवा में रक्त का दान किया। रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री लंगेह ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने शिविर की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ब्लड जांच कराई और इसके बाद रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में  जिला कमांडेंट श्री शेखर बोर्नवरकर ने रक्तदान किया। इसी तरह डीपीएम डॉ प्रिंस जायसवाल ने भी रक्तदान किया। शिविर में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी जरूरतमंदो की रक्षा के लिए रक्तदान किया। शिविर में मीडिया प्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। प्रशासन की लोगों से रक्तदान कर मानव सेवा में सहयोग करने की अपील के फलस्वरूप आमजन भी स्वप्रेरणा से रक्तदान करने आगे आए। इस दौरान एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बिद्यानाथ झा, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएस सेेंगर, चरचा सीएमओ डॉ कल्याण सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग एवं एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button