Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़राजनीति

सामाजिक समरसता, परंपरा, संस्कृति,और अस्मिता की मजबूत बुनियाद से गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़-विधायक गुलाब कमरो… “हमर विधायक, हमर द्वार” कार्यक्रम के तहत गुलाब कमरो का धुंआधार दौरा, ग्रामीणों से सघन जनसंम्पर्क…

सामाजिक समरसता, परंपरा, संस्कृति,और अस्मिता की मजबूत बुनियाद से गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़-विधायक गुलाब कमरो…

“हमर विधायक, हमर द्वार” कार्यक्रम के तहत गुलाब कमरो का धुंआधार दौरा, ग्रामीणों से सघन जनसंम्पर्क…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत के पांच दिवसीय प्रवास पर हैं। जहां वे अपने समथकों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगो से मिल रहे हैं। व उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे है। विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर विकासखंड स्थित वनांचल क्षेत्र ग्राम नेरुआ, गिधेर व रजरावल में ग्रामीणों के साथ छेरता त्यौहार की रस्म अदायगी के साथ जनसंपर्क /जन चौपाल लगा कर  जनसपंर्क किया। विधायक गुलाब कमरो ने जनसम्पर्क /जनचौपाल दौरान सरकार के संकल्प को दोहराते बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा निरंतर लोगों की समस्याओं को दूर करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ताकि हर वर्ग का व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सके।  विधायक श्री कमरो ने  उपस्थित ग्रामीणों से अपील कर कहा कि आप सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी रखें और इसका लाभ उठाकर जन कल्याणकारी योजनाओं में अपनी सहभागिता निभाएं। विधायक गुलाब कमरो अपने जनसंपर्क के दौरान प्राथमिक शाला ग्राम खिरकी में 100 स्कूली छात्र -छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया। जिससे छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकों में खुशी लहर दौड़ गई। इसके बाद  विधायक ने ग्राम खिरकी में मेवालाल सिंह के घर सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देते हुए ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ पंगत में बैठ  भोजन किया। इसके अलावा सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो भरतपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र खिरकी, कोटाडोल (सप्ताहिक बाजार ), भूमका व जमुनिहा में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात की। विधायक श्री कमरो ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनधियों के साथ बैठकर क्षेत्र में अब तक हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का जायज़ा लिया और उससे मिल रहे लाभ की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल लगाकर विधायक ने ग्रामीण जनों की समस्याएं भी सुनीं। और उनकी मांग पर कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। जनसंपर्क एवं चौपाल के दौरान विधायक ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान कर ग्रामीण जनों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हरसंभव पहल हेतु सरकार की प्राथमिकता से अवगत कराया। इसके अलावा श्री कमरो ने ग्राम खिरकी में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिक का निवास सम्भव है। और शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए खेल अनिवार्य है। अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है। जीवन मे पढ़ने लिखने और अच्छे संस्कार के साथ-साथ खेलकूद का अहम महत्त्व है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रो में खेल को बढ़ावा देने भरतपुर विकासखंड के ग्राम खिरकी में क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक माननीय गुलाब कमरो हुए शामिल हुए। क्रिकेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  बेटिंग करते हुए उन्होंने  प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि व खेल प्रेमीयों की गरिमामय उपस्थिति रही। बुधवार को श्री कमरो ने सोनहत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button