Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने कि अपील… कलेक्टर ने दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ, 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन…

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की हुई शुरुआत, कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने कि अपील…

कलेक्टर ने दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ, 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर बस स्टैण्ड में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता हेतु शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, एसपी श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने अपील की। इस दौरान यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करेगा। कार्यक्रम में जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, वाहन चालक तथा आमजन मौजूद थे।

कलेक्टर ने दिलायी सड़क सुरक्षा शपथ…

कलेक्टर श्री लंगेह ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने प्रयास करने, हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा दुर्घटना पीड़ितों की मदद हेतु तत्पर रहने आदि पर सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी।

सप्ताहभर यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रम…

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सप्ताहभर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ आज यातायात जागरूकता संबंधी पैंपलेट वितरित कर आटो चालकों को यातायात नियमों के पालनार्थ प्रशिक्षण दिया गया। 12 जनवरी को वाहनों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना, बिना नम्बर वाहनों में नम्बर अंकित करने तथा यातायात नियमों के पालन करने वाले वाहन चालक को गुलाब फूल भेंट, एनएसएस कैम्प उरूमदुगा में यातायात नियमों को जानकारी, अवारा मवेशी के सिंग में रेडियम लगाए जाने तथा नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। 13 जनवरी को पटना में  वाहन चालकों हेतु नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, एनएसएस कैम्प चिरगुड़ा में यातायात नियमों की जानकारी, लाउडस्पीकर के माध्यम  यातायात के नियमों का प्रचार प्रसार, लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया जाएगा।  इसी क्रम में 14 जनवरी को ओव्हर लोड वाहनों की जांच, यातायात जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरण, एनसीसी एवं एनएसएस, स्काउट के स्वयं सेवकों व कैडेट्स को प्रशिक्षित करना, रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। 15 जनवरी को रक्षित केन्द्र से हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरण, बैकुंठपुर बाजार में यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। 16 जनवरी को पॉलिटेकनिक कालेज बैकुंठपुर के प्रशिक्षणर्थियो को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में यातायात नियम की जानकारी देना, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 17 जनवरी को गुड सेमेरिटन का सम्मान एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट के साथ यातायात सप्ताह का समापन समारोह कार्यकम किया गया है।इसी तरह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रतिदिन थाना क्षेत्र के ग्रामों में प्रतिदिन न्यूनतम एक कार्यकम सड़क जागरूकता से सबंधित कार्यक्रम समस्त थाना प्रभारी द्वारा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button