जनपद सीईओ को हटाये जाने को लेकर जनपद पंचायत का घेराव.. हंगामा.. पुलिस बल तैनात…
पहली बार कांग्रेसी व भाजपाई एक साथ नजर आए, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े व भाजपा पदाधिकारी भी पहुंचे…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर। जिला पंचायत उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत से रिचार्ज हुए भाजपाइयों बुधवार को जनपद पंचायत बैकुंठपुर सीईओ को हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े व नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य वंदना विजय राजवाड़े भी धरना स्थल पर पहुंचे। विदित हो कि जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली से नाखुश जनपद पंचायत के प्रतिनिधि काफी दिनों से उन्हें हटाये जाने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बंध में जनपद पंचायत की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने कल मंगलवार को एसडीएम बैकुंठपुर को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसके तहत आज जनपद पंचायत का घेराव किया जा रहा है। इस घेराव में पहली बार कांग्रेसी और भाजपाई एक साथ नजर आए। जनपद पंचायत के गेट मे जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो के साथ,नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ,भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता और नगरीय निकाय के पार्षद व कई ग्राम पंचायत के पंच सरपंच भी साथ में बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने कुछ समर्थक सरपंचों के साथ जनपद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी का लगातार विरोध कर रहे हैं। उनके स्थानांतरण के लिए हर स्तर पर आवेदन और ज्ञापन सौंप रहे हैं। लंबे समय तक आवेदन और ज्ञापन की श्रृंखला के बाद कोई कार्यवाही ना होती देख जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो एवं उपाध्यक्ष श्रीमती आशा साहू ने अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही ना होने की दशा में जनपद पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करने एवं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। सौंपै गए ज्ञापन में इन्होंने उल्लेख किया है कि वर्तमान पदस्थ मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुन्ठपुर के कार्य प्रणाली, अनियमितता, मनमानी रवैया तथा जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों के साथ अभद्रता के विरोद्ध स्वरूप दिनांक 11 जनवरी 2023 बुधवार को 11 बजे से जनपद परिसर में ताला बन्दी कर अनिश्चितकालिन घरना प्रदर्शन की जायेगी। इसी तारतम्य में जनपद का घेराव किया जा रहा है। घेराव कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com