Top Newsछत्तीसगढ़हमर जिला

आदमखोर तेंदुए को पकड़ने वन विभाग ने जंगल में लगाया पिंजरा व ट्रेसिंग कैमरा… डीएफओ व रेंजर दिन भर डटे रहे मौक़े पर, इलाके में कराई जा रही मुनादी… बाल बाल बचा बलि का बकरा, एक्सपर्ट की राय पर बकरे की जगह बांधा गया मुर्गा…

आदमखोर तेंदुए को पकड़ने वन विभाग ने  जंगल में लगाया पिंजरा व ट्रेसिंग कैमरा…

डीएफओ व रेंजर दिन भर डटे रहे मौक़े पर, इलाके में कराई जा रही मुनादी…

बाल बाल बचा बलि का बकरा, एक्सपर्ट की राय पर बकरे की जगह बांधा गया मुर्गा…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। एमसीबी ज़िले के वन मंडल मनेन्द्रगढ़ अंर्तगत कुँवारपुर व जनकपुर वन परिक्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। तेंदुए ने मंगलवार की सुबह एक बार से जनकपुर परिक्षेत्र में एक महिला को अपना शिकार बनाया। इस घटना में महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद मनेन्द्रगढ़ वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल व वन परिक्षेत्राधिकारी जनकपुर चन्द्रमणि तिवारी व  इंद्रभान पटेल बहरासी रेंजर मंगलवार को दिन भर मौक़े पर ग्रामिणों के साथ डटे रहे। वन अमले ने आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए सिंगरौली के जंगल में पिंजरा व ट्रेसिंग कैमरे भी लगाये गए है। पिंजरे में पहले बकरे को बांधा गया बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बकरे की जगह मुर्गा बांधा गया है। वन विभाग द्वारा पूरे इलाके में मुनादी कराई जा रही है। यह घटना जनकपुर वन परिक्षेत्र अंतगर्त कुँवारी बीट के ग्राम सिंगरौली के पुरनिहापारा की है। जहां मृतिका उमाबाई बैगा पत्नी नान बैगा मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे तेन्दुआ ने घर के समीप हमला किया। गले में वार करने पर महिला की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर वन अमले के साथ जनकपुर रेंजर चन्द्रमणि तिवारी मौके पर पहुँच गए थे। उन्होंने विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये  सहायता राशि प्रदान की है। मंगलवार की देर शाम तेंदुए को पकड़ने सिंगरौली गांव के आसपास के जंगल में 4 ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं। देर शाम डीएफओ लोकनाथ पटेल रेंजर चंद्रमणि तिवारी और ग्रामीणों की उपस्तिथि में एक पिंजड़ा भी लगाया गया है। पार्क से मंगवाए गए  2 पिंजड़ों को कल बुधवार को लगाया जाएगा। इस पूरे मामले में वन विभाग वन्यजीव एक्सपर्ट की राय भी ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button