एमसीबी कलेक्टोरेट में धारा 144 का उल्लंघन, कांग्रेस भाजपा पदाधिकारियों के बीच हुई तीखी नोंक-झोंक…
प्रशासन घटना से अंजान, नामांकन के बाद नगरीय निकाय व पंचायती उपचुनाव की सरगर्मियाँ तेज…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़/ कोरिया व एमसीबी जिले में स्थानीय निर्वाचन के तहत होने वाले नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की की सरगर्मियाँ तेज हैं। पार्टी के अधिकृत व समर्थित प्रत्याशी पार्टी पदाधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। कोरिया में जिला पंचायत क्रमांक 06 के लिए व चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ नगरीय निकाय में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होना है।शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में वार्ड नंबर 3 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सपन महतो के साथ मनेंद्रगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण एमसीबी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में वार्ड नंबर 3 के उपचुनाव में प्रत्याशी सपन महतो के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, पार्षद एल्डरमैन गण तथा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करने के बाद कलेक्टर परिसर में धारा 144 का उल्लंघन हुआ। दरअसल नामांकन के बाद हार-जीत को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच तीखी नोक झोंक हुई। काफी समय तक हुज्जत बाजी होती रही। जिसे अन्य पदाधिकारियों ने बीच बचाव कर शांत कराया। वहीं कलेक्टोरेट परिसर में घटी इस घटना से जिला प्रशासन अंजान है। जिससे पता चलता है कि प्रशासन कितना चाक-चौबंद है??
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com