सौम्य महिला मंडल ने फूलपुर में किया ग्रामीणों को कम्बल का वितरण…
अध्यक्ष पूनम झा के नेतृत्व में समाज कल्याण कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के अंतर्गत सौम्य महिला समिति बैकुंठपुर क्षेत्र के द्वारा 20 दिसम्बर 2022 को सौम्य महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम झा के नेतृत्व में समाज कल्याण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत फूलपुर में आयोजित किया गया। ठंड के प्रारंभ होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप और भी अधिक बढ़ जाता है तथा वनक्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के लिए ठंड का समय बहुत ही कठिन होता है। समाज कल्याण के इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत फूलपुर के 100 ग्रामीण महिला एवं पुरुष को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए सौम्य महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम झा के द्वारा कंबल प्रदान किया गया। तथा बिस्कुट का पैकेट एवं फल प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुनी तथा समय-समय पर उनके बीच उपस्थित होने की बात कही। समाज कल्याण के कार्यक्रम में उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों तथा अन्य ग्रामीणों को भी फल एवं बिस्कुट वितरित किया गया । समाज कल्याण के उपरोक्त कार्यक्रम में सौम्य महिला समिति से श्रीमती झूमा मंडल , श्रीमती ममता लाला , श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती संध्या रामावत श्रीमती रेखा सिंह , श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती रेणु गुप्ता, श्रीमती मंजू सिंह व अन्य की उपस्थिति रही।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com