सड़क निर्माण व मरम्मत को लेकर कोरिया व एमसीबी कलेक्टर उतरे सड़कों पर…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान, आवागमन में बढ़ी सहूलियत…
कलेक्टर विनय लंगेह की पहल ओर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में होगा सड़क चौड़ीकरण…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य में सड़कों के मरम्मत का कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह व एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव द्वारा स्वयं सड़क संधारण कार्यों का निरंतर निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की जा रही है। कलेक्टर द्वय द्वारा लगातार विभिन्न मार्गों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। कलेक्टर श्री लंगेह कोरिया जिला मुख्यालय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं। मंगलवार को वे स्वयं राजस्व, नपा व पीडब्ल्यूडी के अमले के साथ सड़क नापते नजर आए। वहीं एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव सड़कों की गुणवत्ता को लेकर बेहद गम्भीर हैं। एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ ग्राम घुटरा से मुसरा तक बनने वाली 4.3 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री ध्रुव ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता को परखकर पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोरिया जिले में बेहतर आवागमन और शहरी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए खरवत चौक से जमगहना तक कुल 13 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के संबंध में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह मंगलवार को स्वयं पूरे अमले के साथ सड़क का निरीक्षण करने निकले। सड़क चौड़ीकरण को लेकर निरीक्षण पर निकले कलेक्टर श्री लंगेह के साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, ईई पीडब्ल्यूडी, सीएसईबी, पीएचई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर समस्त राजस्व अमले के साथ तथा सीएमओ बैकुंठपुर मौजूद रहे। कलेक्टर श्री लंगेह ने सबसे पहले खरवत चौक से शुरुआत की। यहां उन्होंने अपने समक्ष सड़क का नाप-जोख करवाया। इस दौरान कलेक्टर ने पूर्व में तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट का भी अवलोकन किया और सर्वे के आधार पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शुरुआती बिंदु से होते हुए शहर के बीच स्कूलपारा और घड़ी चौक, व भाड़ी चौक तक स्वयं निरीक्षण किया। सड़क चौड़ीकरण के कार्य के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा पोल शिफ्टिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पाइपलाइन का प्रबंधन जैसे काम शामिल हैं जिनके लिए कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। विदित हो कि शहर के बाहर सड़क के दोनों ओर 40-40 फिट व शहर के अंदर 30-30 फिट का नाप लिया जा रहा है। कोरिया में सड़क चौड़ीकरण के साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी सड़को के संधारण का कार्य जारी है। गत दिनों कलेक्टर श्री लंगेह ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र सोनहत-रामगढ व अमरपुर-चिरमिरी मार्ग का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण करने के पश्चात कोरिया जिले के कलेक्टर ने संधारण कार्य का बारीकी से अवलोकन करते हुए उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क के संबंध में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com