भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़िया गौरवशाली संस्कृति व परम्परा को सहेजा: गुलाब कमरो…
युवा उत्सव में विधायक व कलेक्टर ने कबड्डी में आजमाया दांव, 35 विधाओं में 450 प्रतिभागी हुये शामिल…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजा है। वही जीवन मे पढ़ाई के साथ खेल का अहम महत्व है, खेल से मान-सम्मान के साथ तन व मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। उक्ताशय के विचार सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने मनेन्द्रगढ़ में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह व कलेक्टर पीएस ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक व कलेक्टर ने कबड्डी में अपने दांव आजमाये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने स्वामी विवेकानन्द व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। ततपश्चात राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर पीएस ध्रुव, नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, सयुंक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर एसडीएम अभिषेक कुमार खेल अधिकारी एमएल भगत, जनपद सीईओ श्री देहारी सहित जन प्रतिनिधिगण, प्रशासन के अधिकारीगण, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं व खेल प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति रही। युवा महोत्सव में स्थानीय लोकप्रिय खेल गतिविधियां, लोक गीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र, क्विज, वाद विवाद, तत्कालिक भाषण, परंपरागत वेशभूषा, चित्रकला, पाककला सहित लगभग 450 प्रतिभागियों के बीच 38 विधाओं से सम्बंधित खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित हुआ। जिला स्तरीय युवा महोत्सव अवसर पर शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड में चल रहे खेल प्रतियोगिता में विधायक गुलाब कमरो एवं समस्त अतिथियों ने ख़िलाडियो से परिचय प्राप्त कर खेल का किया शुभारंभ। इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर पीएस ध्रुव ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी में अपने दांव आजमाये। जिला स्तरीय युवा महोत्सव अवसर पर खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में विजयी प्रतिभागियों को सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर पीएस ध्रुव, नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल व जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने पुरुस्कार वितरण कर बधाई देते हुए सम्भाग स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com