एमसीबी पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा…
चोरी गए लाखों के जेवरात व कम्प्यूटर बरामद, केल्हारी व जनकपुर पुलिस की कार्यवाही…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़। एमसीबी पुलिस ने चोरी की दो अलग अलग घटनाओं खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल भी बरामद किया है। पहली घटना में केल्हारी पुलिस को ग्राम पसौरी में हुई चोरी के मामले में सफलता मिली है। जहां 4 नवम्बर को सेवानिवृत शिक्षक रमेश शुक्ला के सुने घर में चोरी हुई थी। शिकायत व जांच के बाद पुलिस ने चोरी के माल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में आरोपी संदीप कुमार चक्रधारी पिता धीरेन्द्र कुमार चक्रधारी उम्र 25 वर्ष निवासी पसौरी थाना केल्हारी जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर, अखिलेश टांडिया पिता शिवलाल टांडिया उम्र 24 वर्ष निवासी पसौरी थाना केल्हारी जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर व अंकुश पुरी पिता राजकुमार पुरी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पसौरी थाना केल्हारी जिला एमसीबी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से चोरी हुए 8 लाख 65 हजार के सोना-चांदी के जेवरात व चोरी की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। केल्हारी पुलिस थाना प्रभारी प्रद्युम्न तिवारी, एएसआई ओपी दुबे और सायबर व पुलिस टीम का इस कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।
दूसरी घटना में जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत आने वाले माडीसरई हाई स्कूल से 3 दिसंबर की रात 11 कम्प्यूटर की चोरी के मामले में पुलिस ने लगभग ढाई लाख के कम्प्यूटरों को बरामद कर लिया है। और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर एम. एल. शुक्ला ने 5 दिसम्बर 2022 को स्कूल के प्रधान पाठक प्रार्थी अनिल कुमार तिवारी पिता बैकुण्ठ प्रसाद तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी माडीसरई ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की रात में हाईस्कुल माडीसरई से 11 नग कम्प्युटर जिसकी कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रुपये है। कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जनकपुर अपराध क्र. 132/ 2022 धारा 457, 380 भादवि के तहत कायम कर तत्काल मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा को दी गई। उनके निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन में जांच प्रारंभ की गई। पुलिस की सक्रियता व दबाव के चलते अज्ञात आरोपी चोरी का माल बाहर नही के जा सके और उसे एक खेत में फेंक दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने चोरी का माल जप्त करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com