Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

फ्रेंचाइजी के नाम पर कपड़ा व्यवसायी से की ठगी, सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रा करते धराये… अनूपपुर से पकड़े गये दोनों आरोपी, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…

फ्रेंचाइजी के नाम पर कपड़ा व्यवसायी से की ठगी, सारनाथ एक्सप्रेस में यात्रा करते धराये…

अनूपपुर से पकड़े गये दोनों आरोपी, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर/ क्रोकोडाइल कम्पनी की फ्रेचाईजी देने के नाम पर कपड़ा व्यवसायी से 63 हजार रुपये की धोखाधडी करने वाले 2 आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में सौरभ चोपड़ा पिता कृष्ण गोपाल चोपडा उम्र 32 वर्ष जाति पंजाबी निवासी जिला कानपुर उत्तरप्रदेश व स्वतंत्र कुमार शुक्ला पिता स्व० अवध बिहारी शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी कानपुर नगर थाना नबावगंज उत्तरप्रदेश हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय कपड़ा व्यवसायी जमील अंसारी 9 नवम्बर को थाना बैकुण्ठपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका स्वयं का आप्टिकल एवं रेडीमेंट कपड़ा दुकान है। गत 20 अक्टूबर  को 02 लोग इनोवा कार में आये और बोले कि हम लोग बिलासपुर से आये है। उनके पास कोकोडायल कम्पनी का फ्रेंचाइजी है। वे लोग कपडे का सेम्पल भी दिखाये और नाम एस.के. शुक्ला और अंकित तिवारी बताकर फेचाईजी देने के लिए बोले मैं तैयार हो गया। उन्होने जीएसटी बिल मेरे मोबाईल पर सेन्ड किया। तब मैं उनके बातो में आकर सेम्पल रख लिया और 13 हजार रुपये नगद और 50 हजार रुपये फोन पे से ट्रान्सफर कर दिया। किन्तु कुछ ही समय बाद व्हाटसप से जीएसटी बिल को उनके द्वारा डिलिट कर दिया गया तथा उनके द्वारा दिया हुआ मोबाईल नम्बर भी बंद हो गया। तब प्रार्थी को उसके साथ धोखाधडी होने का शक हुआ।  रिर्पोट पर थाना बैकुण्ठपुर में धारा 419, 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की जानकारी दी गई। तब पुलिस अधीक्षक कोरिया  त्रिलोक बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति कविता ठाकुर के मार्ग दर्शन में सायबर सेल व थाना स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियो की पतासाजी की जाने लगी। 18 नवम्बर 2022 को सूचना व लोकेशन के आधार पर पता चला कि आरोपीगण सारनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रहे है। तब थाना बैकुण्ठपुर व सायबर सेल की संयुक्त टीम आरोपियो की पता साजी हेतु तत्काल रवाना होकर अनुपपुर रेल्वे स्टेशन से दोनो आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर थाना बैकुण्ठपुर आये। उनसे पूछताछ करने पर अपना नाम / पता  सौरभ चोपड़ा पिता कृष्ण गोपाल चोपडा उम्र 32 वर्ष जाति पंजाबी निवासी 13 / 32 प्लाट ब्लाक 02 गोविन्द नगर थाना कोतवाली गोविन्दनगर जिला कानपुर उत्तरप्रदेश व स्वतंत्र कुमार शुक्ला पिता स्व० अवध बिहारी शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी 536/01 सूर्य बिहार खेरवा कानपुर नगर थाना नबावगंज उत्तरप्रदेश बताया। तथा अपराध घटना करना स्वीकार करते हुए बताये कि वे लोग कानपुर से कपड़ा मार्केटिंग हेतु निकल कर छतीसगढ़ आये मार्केटिंग व बाजार घुमने के लिए इनोवा कार किराये पर लिये। उसी से बैकुण्ठपुर आये तथा रिजवी आप्टीकल एवं रेडीमेट कपडे का शोरुम दिखने पर दुकान पर वे दोनो गये। कोकोडायल की फ्रेंचाईजी देने के नाम पर उसके मालिक को कपड़े का सेम्पल दिखाये। फ्रेंचाईजी तथा फ्रेंचाईजी के साथ साथ कम्पनी का लोगो बना हुआ काउटर मिलेगा। कंम्पनी आपको सेल्समेन उपलब्ध करायेगी। आपके दुकान के अलावा हमारा समान कही और नही मिलेगा का प्रलोभन दिये। तथा उसे विश्वास में लेने के लिए गुगल से फर्जी जीएसटी बिल निकाल कर हमारा जीएसटी बिल है कह कर उसके मोबाईल में सेन्ड कर दिये। तथा कंपनी का एक फर्जी कार्ड भी दिये। तब जमील अंसारी फेचाईजी लेने के लिए तैयार हो गया। तथा 13 हजार रु० नगद व 50 हजार रु० गुगल पे के माध्यम से उन लोगों के खाते में ट्रान्सफर कर दिया। बाद में वहाँ से वे लोग किराये के वाहन से निकल गये। और अपना अपना मोबाईल बंद कर लिये। तथा पैसे को निकाल कर वे लोग बीस-बीस हजार रुपये आपस में बाट लिये। और बाकी पैसे में गाडी का किराया दिये व खाने पीने में खर्च किये बताये। आरोपियो के कब्जे से धोखाधडी की रकम से खरीदे गये 24 हजार रु के कपडे व 4 हजार नगद बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप.नि.री. रम्भा साहू, आरक्षक इलियास कुजूर, भानुप्रताप सिंह, एवं सायबर सेल स्टाफ प्र0आर0 नवीन दत्त तिवारी, अरबिद कौल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button