अधिवक्ता संघ के सचिव ध्रुव कश्यप बने नोटरी…
ध्रुव कश्यप के साथ दिनेश साहू भी बने नोटरी, शुभचिंतकों ने दी बधाई…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुण्ठपुर। अधिवक्ता संघ बैकुण्ठपुर के सचिव ध्रुव कश्यप नोटरी बनाये गए है। पिछले दिनों जिले भर से चयनित अधिवक्ताओं की नोटरी पद के लिए इंटरव्यू राजधानी रायपुर में हुआ था। उसके बाद नोटरी के लिए चयनित अधिवक्तों की सूची जारी की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की अनुसंशा पर अधिवक्ता ध्रुव कश्यप को नोटरी बनाया गया है। वर्तमान में ध्रुव कश्यप विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के कोरिया जिला अध्यक्ष भी है। उनके नोटरी बनने पर समस्त अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। अधिवक्ता ध्रुव कश्यप दैनिक नव भारत के ब्यूरो व पत्रकार उत्तम कश्यप के ज्येष्ठ भ्राता हैं। कोरिया जिले से ध्रुव कश्यप के अलावा अधिवक्ता दिनेश साहू भी नोटरी बनाये गए।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com