FashionTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

क्षेत्र के गौरव नेशनल विनर मिस्टर हैंडसम नितेश राय का जगह जगह हुआ स्वागत व सम्मान… कलेक्टर कोरिया व एमसीबी कलेक्टर ने दी बधाई, होटल गंगाश्री व शर्मा हॉस्पिटल में हुआ सम्मान समारोह…

क्षेत्र के गौरव नेशनल विनर मिस्टर हैंडसम नितेश राय का जगह जगह हुआ स्वागत व सम्मान…

कलेक्टर कोरिया व एमसीबी कलेक्टर ने दी बधाई, होटल गंगाश्री व शर्मा हॉस्पिटल में हुआ सम्मान समारोह…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुंठपुर। स्काई वॉक द्वारा दिल्ली में आयोजित मिस्टर/मिस/मिसेज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिस्टर हेंडसम का ख़िताब हासिल कर  प्रतियोगिता के विनर रहे बैकुंठपुर निवासी नितेश राय इन दिनों कोरिया प्रवास पर हैं। जिनका जगह स्वागत व सम्मान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नितेश राय का कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह व एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव ने प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मान किया। कलेक्टर द्वय ने नितेश राय से उनके बैकुंठपुर से दिल्ली तक पहुंचने के ग्लैमर व संघर्ष के बारे में जाना साथ ही उनकी हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर द्वय के साथ ही जिला मुख्यालय के होटल गंगाश्री में कांग्रेस प्रदेश सचिव, रनई जमींदार व गंगाश्री होटल के संचालक योगेश शुक्ला ने भी उनका सम्मान किया। इसके अलावा बैकुंठपुर स्थित डॉ शर्मा हॉस्पिटल के संचालक व क्षेत्र के सुप्रसिद्ध डॉ राकेश शर्मा प्रदेश कार्यसमिति स्थाई सदस्य, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा छत्तीसगढ़ ने अपने निजी अस्पताल में उनका सम्मान किया। इस स्वागत एव सम्मान कार्यक्रम के दौरान डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. संकल्प शर्मा नितेश राय के पिता जेपी राय, प्रदीप तिवारी, श्रीप्रकाश जायसवाल,  संजय जयसवाल सहित एवं अन्य लोग उपस्थित थे। डॉ राकेश शर्मा ने नितेश राय को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा वे निरंतर प्रगति करें एवं सदैव बैकुंठपुर शहर जिला राज्य एवं देश का मान ऐसे ही बढ़ाते रहे। मेरे साथ पूरे शहर की शुभकामनाएं उनके साथ है। उल्लेखनीय है कि स्काई वॉक द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर/ मिस/मिसेज इंडिया  2022 प्रतियोगिता का आयोजन गत सितंबर  2022 को किया गया। जिसमे शहर के युवा नितेश राय ने कई प्रबल दावेदारों को पछाड़कर राष्ट्रीय स्तर पर मिस्टर हैंडसम का खिताब अपने नाम किया। जहाँ बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता  अरबाज खान द्वारा उन्हें मिस्टर हैंडसम 2022 से सम्मानित किया गया।

उक्त खिताब जीतने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई बैकुंठपुर में ही हुई इसके बाद बंगलौर से स्नातक करने के बाद आईएसबीएम पुणे से एमबीए का खिताब हासिल किया । और वर्तमान में पुणे में ही एक आईटी कंपनी में कार्यरत है । वहीं से इनका रुझान मॉडलिंग में हुआ। नितेश ने अपने जीत के पीछे सबसे बड़े आदर्श और सहायक अपने पिता को बताया साथ ही कहा कि उनके बड़े भाई नवीन राय भी उन्हें हमेशा सपोर्ट करते रहे। विदित हो कि नितेश राय के पिता जेपी राय जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ रहे हैं। उन्होंने पुत्र की इस उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाला क्षण कहा और छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन करने के लिए बेटे को प्रेरित किया। आपको बता दें स्व. रुद्र प्रसाद रूप स्मृति साहित्य और सांस्कृतिक सम्मान समारोह प्रतिभाओं को अवसर देता है उन्हे सम्मानित करता है नितेश राय को भी कोरिया जिले को गौरवान्वित करने के लिए उक्त सम्मान से नवाजा गया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा व पदाधिकारियों और मकसद टाइम्स के संपादक मनोज सिंह  द्वारा भी नितेश को सम्मानित किया गया।   इसकी इस उपलब्धि पर परिजनों, इष्टमित्रों व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button