FeaturesTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

राज्योत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा स्वीप का स्टाल… सेल्फ़ी जोन में लोगों ने ली सेल्फ़ी, मोबाइल स्टिकर का वितरण…

राज्योत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा स्वीप का स्टाल…

सेल्फ़ी जोन में लोगों ने ली सेल्फ़ी, मोबाइल स्टिकर का वितरण…

कमलेश शर्मा-संपादक

बैकुण्ठपुर/ जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह रामानुज स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। राज्योत्सव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रमो एवं पोस्टरों का आकर्षक स्टाल जिला स्वीप समिति द्वारा लगाया गया। इस स्टाल में निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में आधार नम्बर को वोटर आईडी से जोड़ने की प्रकिया को पोस्टर्स द्वारा आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया साथ ही नवीन मतदाता पंजीकरण हेतु चार अवसरों को आम नागरिकों को पोस्टर्स व पम्पलेट द्वारा बताया गया ।

प्रदर्शनी अंतर्गत वोटर हेल्पलाइन एप्प, पी डब्लू डी एप्प, डायल न 1950, दिव्यांगों हेतु आयोग द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाएं, नैतिक मतदान व मतदाताओं को वोटिंग हेतु प्रोत्साहित करने के लिए मतदाता जागरूकता पोस्टर्स को बहुत ही आकर्षक  तरीके से  प्रदर्शित किया गया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की अपील पम्पलेट के रूप में आम मतदाताओं को स्टाल से वितरित की गई।

स्टाल में सेल्फी जोन भी बनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने उत्साह के तस्वीरे ली । स्टाल से निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमो की जानकारी देने वाला मोबाइल स्टीकर भी लोगो के मोबाइल में लगाया गया । बड़ी संख्या में स्थानीयजनों ने स्वीप के स्टाल का निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button