रामानुज स्टेडियम में राज्योत्सव कार्यक्रम 01 नवम्बर को, कलेक्टर श्री लंगेह ने किया स्थल निरीक्षण…
कोरिया में विधायक गुलाब कमरो व एमसीबी में डॉ विनय होंगे राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर/ आगामी 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर राजधानी रायपुर में कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी कड़ी में सभी जिलों में भी गरिमापूर्ण ढंग से जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह आज शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के मिनी स्टेडियम पहुंचे। यहाँ उन्होंने राज्योत्सव कार्यक्रम हेतु स्थल निरीक्षण किया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस 2022 के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि निर्धारित किये गए है। राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो मुख्य अतिथि होंगे। वहीं एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में विधायक डॉ विनय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में राज्योत्सव कार्यक्रम होगा। सोमवार को कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान राज्योत्सव की मुख्य तैयारियों के संबंध में जिन विभागों को प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उनसे चर्चा कर समय पर समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गरिमापूर्ण ढंग से राज्योत्सव मनाए जाने हेतु तैयारियां करने कहा। कलेक्टर श्री लंगेह ने जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन मुख्य नोडल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर अंकिता सोम सहायक नोडल अधिकारी होंगीं। कलेक्टर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग प्रमुखों को आवश्यक व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com