स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज कोरिया प्रवास पर… युकां घड़ी चौक में करेगी आतिशी स्वागत, तैयारियां पूर्ण…
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज कोरिया प्रवास पर…
युकां घड़ी चौक में करेगी आतिशी स्वागत, तैयारियां पूर्ण…
कमलेश शर्मा-संपादक
बैकुंठपुर। कांग्रेस के कद्दावर नेता, सरगुजा महाराजा व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव आज शनिवार को कोरिया जिला प्रवास पर रहेंगे। वे जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान शाम को युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा बैकुंठपुर के घड़ी चौक में आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया जायेगा। जिसकी तैयारियां युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव सिंह काजू, जिलाध्यक्ष रामसजिला यादव व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह व अजीत लकड़ा एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव राजू के नेतृत्व में युकां पदाधकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कोरिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर के निवास पर उनसे मिलने जाएंगे। ततपश्चात कोरिया पैलेस पहुंचेंगे। बैकुंठपुर के बाद स्वास्थ्य मंत्री चिरमिरी होते हुए मनेंद्रगढ़ जाएंगे। जहां वे टीचर्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में उनसे भेंट मुलाकात करेंगे। वहीं पर शनिवार को वे नई लेदरी रेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। ततपश्चात वे बिलासपुर रवाना हो जाएंगे। ततपश्चात वे बिलासपुर रवाना हो जाएंगे।
सहज, सौम्य शख्सियत टीएस सिंहदेव की एक झलक..देखें वीडियो…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com