Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया पुलिस ने इनोवा से 1 लाख 31 हजार की अवैध शराब की जप्त… 3 आरोपियों सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार, चरचा पुलिस की कार्यवाही…

कोरिया पुलिस ने इनोवा से 1 लाख 31 हजार की अवैध शराब की जप्त…

3 आरोपियों सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार, चरचा पुलिस की कार्यवाही…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले की चरचा पुलिस ने शराब तस्करों से इनोवा वाहन में लदी लगभग सवा लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले तीन आरोपियों को व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्कर मध्यप्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे थे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल ने पुलिस लाईन के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि थाना चरचा अप क्र.-265/ 2022 धारा- 279 ताहि व 34 (2) आबकारी एक्ट प्रकरण के तहत आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में  गगन सिंह उर्फ रसप्रित सिंह पिता हरजित सिंह उम्र 28 साल व एक अपचारी बालक दोनों निवासी गोदरीपारा अम्बिकापुर थाना सीटी कोतवाली जिला सरगुजा के निवासी हैं। एक अन्य आरोपी नारायण राम बिंझीया उर्फ़ गुड्डा आ. अघन सांय उम्र 34 वर्ष सा. भदवाही थाना उदयपुर, सरगुजा व  सागर जायसवाल आ. विनोद जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी शोगा थाना दरिमा जिला सरगुजा शामिल हैं।  वाहन से 1196 नग अंग्रेजी गोवा शराब व 14 नग आरएस शराब, अवैध शराब की कीमत 1.31,388 ₹ व इनोवा वाहन की कीमत दस लाख जप्त की गई है। भागने के प्रयास में वाहन पलट गया था। जिसके कारण 484 नग अंग्रेजी गोवा शराब व 34 नग आरएस शराब एवं इनोवा वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकारी के अनुसार दिनांक 12.10.22 को पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या चैकुण्ठपुर श्रीमति कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में मुखबीर के सूचना मिला कि एक इनोवा वाहन में राजनगर (म.प्र.) की ओर से अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करने हेतु अम्बिकापुर की ओर जा रहे हैं। जिसकी मुखबीर सूचना पर सायबर सेल के स्टॉफ प्रधान आरक्षक नवीनदत्त तिवारी एवं अरविन्द कौल व थाना चरचा प्रभारी अनिल साहू सहित स्टाफ का तत्काल टीम गठित कर थाना के सामने घेराबंदी किया गया। उसी दौरान नगर, बिशुनपुर की ओर से एक इनोवा वाहन को आते देखकर हाथ देकर रोकने का इशारे पर वाहन चालक के द्वारा पुनः गाड़ी को बैक कर भागने का प्रयास किया गया। जिस पर हमराह स्टाफ गवाहान के पीछा किया गया, जो उक्त वाहन मनेन्द्रगढ़ की ओर भागने लगा व नगर जमदुआरी जंगल शिवमंदिर के पास वाहन को एक्सीडेन्ट कर दिया। उक्त वाहन को चेक करने पर वाहन चालक गगन सिंह उर्फ रसप्रित सिंह पिता हरजित सिंह उम्र28 साल एवं अपचारी बालक दोनों निवासी गोदरीपारा अम्बिकापुर थाना सीटी कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.) का होना बताये व वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का रखना पाया गया। वाहन चालक से पूछताछ पर 35 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब व 01 पेटी आर. एस. शराब रख कर मध्य प्रदेश की ओर से परिवहन करना बताया व एक्सीडेन्ट होने पर आरोपियों के कब्जे से 01 इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एच.ए. 5242 जिसमे पढे सही हालत में गोवा अंग्रेजी शराब 1196 नग व 14 नग आरएस अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 1, 31,388 र व वाहन कीमती दस लाख को जप्त किया गया है। साथ ही 484 नग अंग्रेजी गोवा शराब एवं 34 नग आरएस शराब सहित वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। आरोपी गगन सिंह उर्फ रसप्रित सिंह पिता हरजित सिंह उम्र 28 साल एवं अपचारी बालक दोनों निवासी गोदरीपारा अम्बिकापुर थाना सीटी कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.) को चोट आने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा कर ईलाज कराया जा रहा है।6आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इसके अतिरिक्त थाना कि टीम लगातार उक्त अपराध में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में थी। जिस पर 02 अन्य अपराधियों क्रमशः नारायण राम बिंझीया उर्फ़ गुड्डा आ. अघन सांय उम्र 34 वर्ष सा. भदवाही थाना उदयपुर, सरगुजा एवं सागर जायसवाल आ. विनोद जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी शोगा थाना दरिमा जिला सरगुजा को पकड़ा गया है। उक्त कार्यवाही में चरचा  थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल साह, सउनि बाबूलाल पैकरा, आर. 280 अमल कुजूर, 536 सागर व से. 23 सतीश सिंह, 70 जुपेन्द्र, 349 बृजमोहन सोनवानी, 128 रविदास एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक 97 अरविन्द कौल, प्रधान आरक्षक 98 नवीन दत्त तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button