मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का कोरिया में उल्लंघन… जिला प्रशासन ने पत्रकार भवन के लिए किया भूमि का मनमाना आवंटन… कतिपय पत्रकार संगठन ने आमंत्रण पत्र छपवाकर शासकीय कार्यक्रम को किया हाईजैक…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का कोरिया में उल्लंघन…
जिला प्रशासन ने पत्रकार भवन के लिए किया भूमि का मनमाना आवंटन…
कतिपय पत्रकार संगठन ने आमंत्रण पत्र छपवाकर शासकीय कार्यक्रम को किया हाईजैक…
बैकुण्ठपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरिया जिले में जिला प्रशासन द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। दरअसल पत्रकारों के मांग पर पत्रकार भवन की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत 45 लाख रुपये की घोषणा मुख्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा राशि की स्वीकृति दी गई थी जिसपर प्रशासन द्वारा भूमि का चयन स्थानीय प्रेमाबाग में किया गया। किंतु पत्रकार भवन के लिए भूमि चिन्हांकित होने के उपरांत इसका भूमि पूजन कार्यक्रम एक कतिपय पत्रकार संगठन द्वारा 05 अक्टूबर को किया जा रहा है तथा इसके लिए अतिथियों की सहमति लेकर बकायदा आमंत्रण पत्र भी छपवा या गया है जिसको लेकर जिले के कई पत्रकार संगठन इसके विरोध में आ गए। इस मुद्दे को लेकर पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक सोमवार को आहूत की गई जिस पर इस मुद्दे को लेकर सभी ने इसका विरोध किया एवं निंदा प्रस्ताव पास गया साथ उक्त कार्यक्रम का बहिष्कार करने की बात कही है। विदित हो कि कुछ पत्रकार संगठनों ने दिनांक 24 जून 2022 को इस बाबत लिखित आवेदन कलेक्टर को दिया था किंतु उन आवेदन पत्रों में भी कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नही की गई जिसकी भी निंदा पत्रकार संगठनों ने की है। इसे देखते हुए उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम खटाई में पड़ गया है तथा आमंत्रित अतिथियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com