मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने प्रदेश की भूपेश सरकार पूरी तरह दृढ़ संकल्पित:- विधायक गुलाब कमरो
ग्राम बेलबहरा व चनवारीडाँड़ में लगभग 40 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का किया भूमिपूजन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गुरुवार को ग्राम बेलबहरा व चनवारीडाँड़ में लगभग 40 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना हुए। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराने प्रदेश की संवेदनशील कांग्रेस की भूपेश सरकार पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में बहुप्रतीक्षित विकास कार्य अंतर्गत 42 लाख 38 हजार के विकास कार्यो का भूमिपूजन कर आमजनों से सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं / मूलभूत समस्या / बुनियादी सुविधा/विकास कार्य/क्रियान्वयन पर चर्चा कर क्षेत्र के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित सरकार की मंशा से अवगत कराया। ग्राम पंचायत बेलबहरा सीसी सड़क निर्माण कार्य 19 लाख 13 हजार की लागत से व ग्राम पंचायत चनवारीडाड़ में सीसी सड़क निर्माण कार्य 23 लाख 25 हजार की लागत से होगा। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,जनपद सदस्य रोशन सिंह, सरपंच श्रीमती गौरी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com