रामदहा वॉटर फ़ाल में हुये हादसे पर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने जताया गहरा दुःख…
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की, कहा घटना से सीख लेते हुए प्रशासन करे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ भरतपुर विकासखंड अंतर्गत रामदहा वॉटर फ़ाल में हुये दुखद हादसे पर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि छोटी सी लापरवाही के चलते 6 लोगों की असमय जान चली गयी। ईश्वर दुख की इस घड़ी परिवार को शक्ति प्रदान करे। श्री राजवाड़े ने आगे कहा कि घटना के बाद प्रशासन ने दिन रात बचाव कार्य किया जो कि सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि रामदहा वॉटर फ़ाल में हो रही इन दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन को वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। जिससे कि भविष्य में इस तरह के दुखद हादसे ना हों। उन्होंने वहां घूमने जाने वाले पर्यटकों से सावधानी बरतने की बात कही है। विदित हो कि रविवार को सिंगरौली जिले का बैढ़न निवासी दो परिवार रामदहा वॉटर फ़ाल घूमने आया हुआ था। इसी दौरान पानी में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गयी। बचाव दल ने सभी के शव पानी से निकाल लिया है। इस घटना से पीड़ित परिवार शोक का माहौल है। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने घटना पर दुख जाहिर किया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com