Top NewsUncategorizedकोरियाछत्तीसगढ़

मारुति इको साइलेंसर चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया… 96 चोरियों का खुलासा, चोरी हुआ कीमती साइलेंसर व बाइक जप्त… 05 आरोपी गिरफ्तार, कोरिया पुलिस की कार्यवाही, आईजी ने 25 हजार ईनाम की घोषणा की…

मारुति इको साइलेंसर चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया…

96 चोरियों का खुलासा, चोरी हुआ कीमती साइलेंसर व बाइक जप्त…

05 आरोपी गिरफ्तार, कोरिया पुलिस की कार्यवाही, आईजी ने 25 हजार ईनाम  की घोषणा की…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरिया पुलिस ने मारुति इको कार के साइलेंसर चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव के निर्देश पर हुई इस कार्यवाही में कुल 96 चोरियों का खुलासा हुआ है। गिरोह द्वारा सरगुजा रेंज में 76 एवं बिलासपुर जिले में 17 ईको कार के साइलेंसर की चोरी की गई थी। जिसकी अनुमानित कीमत 46.50 रुपये है। आरोपियों की निशानदेही पर जप्त मशरुका में 04 वाहनों का साइलेंसर, 02 पाना, 05 आरी, घटना में प्रयुक्त 01 अपाचे मोटर सायकल शामिल है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रू० नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पकड़े गए आरोपियों में निरल किण्डो पिता रगबर किण्डों उम्र 19 वर्ष सा० दवना दमसरा थाना भैयाथान जिला सूरजपुर, आशीष किण्डो पिता रगबर किण्डों उम्र 27 वर्ष सा० दवना दमसरा थाना भैयाथान जिला सूरजपुर, अंजीत खाखा पिता ठेम्पू उम्र 28 वर्ष सा० दर्रीडीह थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा, थामस किण्डो पिता शिवनाथ किण्डो उम्र 32 वर्ष साO बरपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर, प्रकाश मसीह पिता शंकरलाल मसीह उम्र 21 वर्ष सा० बरकोल थाना धवलपुर जिला सरगुजा छ०ग० शामिल हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में विगत कुछ माह से मारूति इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ रही थी। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव द्वारा निर्देश दिया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक, कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा कार्ययोजना तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ़ में एक ही रात में चार इको कार के साइलेंसर चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक, कोरिया त्रिलोक बंसल की कार्ययोजना अनुसार तुरन्त ही मनेन्द्रगढ़ से सभी दिशाओं में टीम रवाना की गई। रात्रि एक टीम द्वारा सिद्ध बाबा घाट के नीचे तीन व्यक्ति बैठे मिले। जिन्हें थाना तलब कर पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरल किंडो, अंजीत खाखा, आशीष किन्डो बताया। उनके पास बैग की तालाशी लेने पर उनके बैग में 04 नग मारुति इको कार का साइलेंसर का टुकड़ा मिला। विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने सब्जी मंडी, मौहारपारा, चनवारीडांड से कुल 04 नग साइलेंसर काट कर चोरी करना कबूला। तथा उसमें से 02 नग साइलेंसर को सिद्ध बाबा घाटी मे छुपाना बताया। जिसे आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया।

चूंकि जिले में अन्य स्थानों में भी इको गाडी का साइलेंसर चोरी हुई थी। इसलिए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर पूछताछ की गई। पूछताछ दौरान आरोपियो ने बताया कि उन्होनें अम्बिाकपुर, सूरजपुर व बलरामपुर में भी अपने साथियों के साथ 76 वाहनों के साइलेंसर चोरी करने की बात कबूल की है। यह इसे एक निर्धारित तरीके से रायगढ़ भेजने की बात बताई। पकड़े गए आरोपी निरल, आशीष, अंजीत, थामस, प्रकाश, एवं 04 अन्य साथी सभी अम्बिकापुर मे रह कर मजदूरी का काम करते थे। आरोपी प्रकाश एवं अन्य 02 किसी काम से रायपुर गये। वहां उन्होने मारुति एको गाडी के साइलेंसर के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्हें पता लगा कि उपरोक्त साइलेंसर में कुछ कीमति पदार्थ (प्लेटिनियम, पैलेडियम और रेडियम का इस्ट) होता है जो काफी महंगा बिकता है। उन्होंने चोरी के पूर्व रायगढ़ के कबाडी से संपर्क किया और प्रति साइलेंसर 4,000 की दर से सौदा तय किया। चूंकि आरोपी सरगुजा संभाग के सूरजपुर, अम्बिकापुर, बलरामपुर जिलों के निवासी थे। अतः सभी को संपूर्ण क्षेत्र की अच्छी जानकारी थी। निरल, अंजीत, थामस, आशीष एवं अन्य का काम रैकी करना व साइलेंसर चोरी करना था। सभी दोपहर में जिन स्थानों में चोरी करना होता था वहां पहुंच जाते थे। करीबन 8.00 से 11.00 बजे तक रैकी का काम करते थे। उसके बाद देर रात्रि साइलेंसर चोरी कर सुनसान स्थानों पर साइलेंसर के टुकडे कर कीमति धातु को काट कर बैग में भर कर अम्बिकापुर पहुंचते थे। और वहां प्रकाश के रूम में पहुंचते थे फिर साइलेंसर के टुकडो को पार्सल बनाकर बस के माध्यम से रायगढ़ भेजते थे। जहां रायगढ़ में स्थित इनके साथी पार्सल रिसिव करते थे। जहां से पार्सल आगे जाता था। अभी तक पूरे संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरिया जिले मे 10, बलरामपुर जिले में 19, सरगुजा जिले में 08, सूरजपुर जिले में 12 एवं बिलासपुर जिले में 17 सहित कुल 66 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई है। अन्य चोरी के मामलो मे रिपोर्ट की जानकारी नहीं है। गैंग बड़े स्तर का है, इनके द्वारा ग्रामीण इलाको मे भी चोरी करने की बात सामने आई है। चूंकि गैंग के चोरी का दायरा बडा था, इसलिए अन्य जगहों में रिपोर्ट नहीं हुई होंगी। पकडे गये आरोपियों के आलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें रवाना की गई है। सम्पूर्ण कार्यवाही में कमलाकांत शुक्ला थाना प्रभारी चिरमिरी, सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहायक उप निरीक्षक आर०एन० गुप्ता, प्रधान आरक्षक इस्तेवाक खान, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, राकेश शर्मा, विष्णु यादव, हाफिज कुरैशी, सोनल पाण्डेय, विनित सोनी, ओमप्रकाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button