पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने पटना-डुमरिया क्षेत्र का किया भ्रमण…
डुमरिया साप्ताहिक बाज़ार में लगाई चौपाल, ग्रामीणों से की मुलाक़ात…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ पूर्व केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े आम लोगों से रूबरू होने के लिये क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। शहरी व ग्रामीण जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पटना क्षेत्र का दौरा किया। पूर्व मंत्री श्री राजवाड़े इस दौरान डुमरिया पहुंचे। उन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े के साथ डुमरिया साप्ताहिक बाजार का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाक़ात की। तथा उनका हालचाल जाना। इस दौरान ग्रामीण उनसे सहज भाव से मिले और अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। बाजार भ्रमण के बाद उन्होंने एक स्थानीय दुकान में चौपाल लगाई, और लोगों से भेंट- मुलाकात की। श्री राजवाड़े को अपने बीच देख कई लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर उन्होंने तत्काल अधिकारियों से मोबाईल पर चर्चा कर उनकी हरसम्भव मदद की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े, मंडल महामन्त्री श्रीराम राजवाड़े, भाजपा कार्यकर्ता विनोद राजवाड़े, कमलेश साहू, प्रदीप गुप्ता तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com