Sportsकोरियाछत्तीसगढ़

चिरमिरी की बेटी भावना यादव ने नेशनल कराटे में जीता सिल्वर मेडल… छग ओलम्पिक संघ व कराटे एसोसिएशन का सयुंक्त आयोजन बिलासपुर में हुई नेशनल प्रतियोगिता…

चिरमिरी की बेटी भावना यादव ने नेशनल कराटे में जीता सिल्वर मेडल…

छग ओलम्पिक संघ व कराटे एसोसिएशन का सयुंक्त आयोजन बिलासपुर में हुई नेशनल प्रतियोगिता…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ कोयलांचल नगरी चिरमिरी में एक से बढ कर खेल प्रतिभायें हैं, जिन्हें तलाशने व तराशने की जरूरत है। सीमित संसाधनों में भी वे बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में  चिरमिरी की बेटी ने कर कमाल करते हुए पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। चिरमिरी निवासी कु.भावना यादव पिता ऋषि यादव माता श्रीमती सुनीता यादव ने कराटे में सिल्वर_मेडल जीत कर न केवल अपने  परिवार बल्कि सम्पूर्ण शहर का गौरव बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ एवं छत्तीसगढ़ कराटे एशोसिएशन के तत्वाधान में बिलासपुर के स्टेट ट्रेनिंग सेंटर  बहतराई में सम्पन्न हुए इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम वजन के केटेगरी में भावना को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। भावना यादव के इस प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए पूर्व महापौर के. डोमरू रेड्डी ने कहा कि मुझे गर्व है कि  चिरमिरी की इस बेटी ने अपने गौरवमयी साहस का प्रदर्शन कर यह कीर्तिमान रचा है। गौरतलब है कि बिना सही कोचिंग और पर्याप्त संसाधनों के अभाव में भी भावना का यह कारनामा वाकई यह साबित करता है कि योग्यता किसी की मोहताज नहीं होती। सही दिशा में किया गया प्रयत्नपूर्ण क्षमता और निष्ठा से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button