हमर तिरंगा अभियान के तहत कल जिले में सुबह 9 बजे होगी तिरंगा यात्रा…
जिले में पहली बार झुमका बोट क्लब में पानी पर लहराएगा तिरंगा…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ जिला प्रशासन कोरिया द्वारा कल शनिवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। जो कि सुबह 9 बजे रामानुज मिनी स्टेडियम से तिरंगा यात्रा शुरू होगी। जो घड़ी चौक, फव्वारा चौक से होकर वापस मिनी स्टेडियम में समाप्त होगी।
जिले में पहली बार झुमका बोट क्लब में पानी पर लहराएगा तिरंगा…
अभियान के तहत झुमका बोट क्लब में बोट के जरिए तिरंगा लहराया जाएगा। जिले में पहली बार झुमका बोट क्लब में पानी में तिरंगा लहराएगा। कल शाम को 4 बजे झुमका बोट क्लब में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com