विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा…
पदयात्रा में उमड़ा भारी जन सैलाब, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भरतपुर-सोनहत विधानसभा प्रभारी सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कांग्रेस द्वारा आजादी की गौरव पदयात्रा निकली जा रही है। सोनहत व केल्हारी क्षेत्र के पश्चात शुक्रवार को नगर पंचायत खोंगापानी स्थित घुटरीटोला हनुमान मंदिर मंदिर से पूजा-अर्चना के उपरांत आजादी की गौरव यात्रा के द्वितीय चरण की शुरूआत हुई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस के नेता एवं स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में शामिल हुए। गौरव यात्रा का समापन 14 अगस्त को नगर पंचायत नई लेदरी स्थित हनुमान टेकरी में होगा। विधायक गुलाब कमरो ने घुटरीटोला हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर आजादी के 75वें वर्ष हीरक महोत्सव पर आजादी की गौरव यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। विधानसभा स्तरीय पद यात्रा के दौरान रास्ते मे विधायक गुलाब कमरो ने बुजुर्गों का फूलमाला पहना कर एवं उन्हें तिरंगा भेंटकर उनका सम्मान किया। पदयात्रा का लोगों जगह जगह पर भव्य स्वागत किया। वहीं विधायक ने नगर पंचायत खोंगापानी स्थित राजीव गांधी तिराहे में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तथा देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपनी जान को न्यौछावर कर दिया उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। इस दौरान स्थानीय जनों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक कमरो व पदयात्रा में शामिल जनों का आत्मीय स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि आजादी की गौरव यात्रा में पदयात्री जनता से संवाद कर राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। और जनता की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। वहीं आजादी की लड़ाई में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए देश में भाईचारा के साथ-साथ आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगा का सम्मान करते हुए घर-घर में तिरंगा फहराने अभियान चला रहे हैं। इस विधानसभा स्तरीय पदयात्रा में जिला व ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com