विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम व भव्य रैली आज…
विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों व भव्य रैली का आयोजन प्रकृति के सरंक्षण व संवर्धन करने वाले सर्व आदिवासी समाज द्वारा किया गया है। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित मानस भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। इसके पूर्व रामानुज मिनी स्टेडियम से भव्य रैली निकाली जाएगी। जो कि मुख्य मार्ग से घड़ी चौक से होते हुये मानस भवन पहुंचेगी। जहाँ पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमे सभी आदिवासी समाज के लोगो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कला व विचारों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा भी इस अवसर पर आज जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम रखा गया है।
विश्व आदिवासी दिवस क्या है ?
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूरे विश्व में शान्ति स्थापना के साथ-साथ विश्व के देशों में पारस्परिक मैत्रीपूर्ण समन्वय बनाना, एक-दूसरे के अधिकार एवं स्वतंत्रता को सम्मान के साथ बढ़ावा देना, विश्व से गरीबी उन्मूलन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विकास के उद्देश्य से 24 अक्टूबर 1945 में “संयुक्त राष्ट्र संघ” का गठन किया गया। जिसमे अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, भारत सहित वर्तमान में 192 देश सदस्य हैं। अपने गठन के 50 वर्ष बाद “संयुक्त राष्ट्र संघ” ने यह महसूस किया है कि 21 वीं सदी में भी विश्व के विभिन्न देशों में निवासरत जनजातीय (आदिवासी) समाज अपनी उपेक्षा, गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा का अभाव, बेरोजगारी एवं बंधुआ मजदूर जैसे समस्याओं से ग्रसित हैं। जनजातीय समाज के उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व के ध्यानाकर्षण के लिए वर्ष 1994 में “संयुक्त राष्ट्र संघ” के महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का फैसला लिया गया। तत्पश्चात पूरे विश्व यथा अमेरिकी महाद्वीप, अफ्रीकी महाद्वीप तथा एशिया महाद्वीप के आदिवासी बाहुल्य देशों में 9 अगस्त को “विश्व आदिवासी दिवस” बड़े जोर-शोर से मनाया जाता है, जिसमे भारत भी प्रमुखता से शामिल है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com