Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

ज़िले में अफसर शाही हावी, आदिवासी महिला जनप्रतिनिधियों को हो रहा अपमान… छग के लोक पर्व “हरेली तिहार” में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नही मिला आमंत्रण…

ज़िले में अफसर शाही हावी, आदिवासी महिला जन प्रतिनिधियों को हो रहा अपमान…

छग के लोक पर्व “हरेली तिहार” में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नही मिला आमंत्रण…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ प्रदेश में हरियाली व प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण व किसानों का त्यौहार छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला- संस्कृति परंपराओं का पर्व  “हरेली” तिहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकार व कानून की जानकारी देने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने व जागरूक करने के उद्देश्य से महतारी न्याय रथ का शुभारंभ कर रहे हैं। वहीं कोरिया जिले में हावी अफसरशाही के चलते हरेली जैसे त्यौहार पर महिला जनप्रतिनिधि अपमान व उपेक्षा का घूंट पीने को मजबूर हैं।

हम बात कर रहे हैं  जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की। जहाँ आज हरेली तिहार के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सीईओ की हठधर्मिता व मनमानी के कारण जनपद पंचायत के किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नही किया गया जो बेहद निंदनीय है। जबकि जनपद पंचायत में आदिवासी महिला जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। जनपद उपाध्यक्ष भी आशा साहू महिला हैं। कई बार विरोध जताने के बावजूद जनपद सीईओ की तानाशाही चरम पर है। जिसको लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों में खासा रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि हरेली कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करना आपत्तिजनक है। इस घटना से जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने जनपद पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किसी भी हाल में सही नहीं है। अधिकारियों को यह समझना होगा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता से चुनकर आते हैं। लोकतंत्र में उनकी उपेक्षा को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता है। इससे पहले भी बैकुंठपुर जनपद पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि बैकुंठपुर के जनपद सीईओ की शिकायत जिला प्रशासन से कर चुके हैं। सरपंचों की उपेक्षा, बुरा बर्ताव करने व उचित सम्मान नहीं देने की शिकायत कई बार आयी है। जिला प्रशासन ऐसे प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा हम जनप्रतिनिधियों के सम्मान में बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button