छग में क़ानून-व्यवस्था चौपट, जनता हलाकान: अमर अग्रवाल
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पहुंचे कोरिया, पार्टी पदाधिकारियों से की मुलाक़ात…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर-मनेंद्रगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल बुधवार को एक दिवसीय कोरिया प्रवास पर पहुंचे। वे मनेंद्रगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। अमर अग्रवाल ने होटल हसदेव इन में पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र का हालचाल जाना। उन्होंने सभी से एकजुट होकर संगठन के प्रति कार्य करने और आगामी चुनाव के मद्देनजर आपसी सामंजस्य बनाकर चुनाव में भाजपा की जीत का परचम लहराने को कहा।
अमर अग्रवाल स्थानीय सिविल लाइंस में एक शोक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने शोक-संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। ततपश्चात शाम 5 बजे से अमर अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से भी मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बात की और उनके सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में आज कानून की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। हर तरफ अराजकता का माहौल है। कांग्रेस आलाकमान से ईडी की पूछताछ के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की आखिर पूछताछ से कांग्रेस डर क्यों रही है? अगर उनकी संलिप्तता नही है तो सब साफ हो जायेगा। उन्होंने अवैध रेत उत्खनन पर किये गये सवाल पर जवाब देते हुए कहा की आज पूरे प्रदेश में अवैध रेत का उत्खनन जोरो पर है। यहां की रेत उत्तरप्रदेश भेजी जा रही है। जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता होने से स्थानीय प्रशासन की इस पर कोई रोक नही है यही कारण है की रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। महंगी रेत के कारण आम आदमी का घर बनाना दूभर हो गया है। भाजपा के ड्रीम प्रोजेक्ट ट्रांसपोर्ट नगर और गोकुल नगर के संबंध में उन्होंने कहा की अगर भाजपा सत्ता में होती तो अब तक ये सभी अस्तित्व में आ जाते, लेकिन कांग्रेस की सरकार इस ओर ध्यान ही नही दे रही है। अगर 2023 विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनती है तो सबसे पहले इस कार्य को ही पूरा किया जायेगा। इस दौरान पूर्व विधायक व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले, भाजपा नेता राहुल सिंह, धर्मेंद्र पटवा, नीलकांत झा, रामचरित द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com