चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन का स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ ना होने से क्षेत्र में असन्तोष…
चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स व डीआरयूसीसी सदस्य श्यामसुंदर पोद्दार ने रेलवे को सौंपा ज्ञापन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर-मनेंद्रगढ़। लम्बी प्रतिक्षा के बाद ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ की तर्ज पर मंगलवार से प्रारंभ हुई चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन का स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ में ना होने से लोगों में रोष व्याप्त है। कोरोना कॉल से लेकर आज तक चिरमिरी मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की ट्रेनें बन्द है। जिसके कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना पड़ रहा है। जिसके बाद डीआरयूसीसी सदस्य व पार्षद श्याम सुंदर पोद्दार सहित कई संगठनों ने इस सम्बंध में रेलवे प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर मनेंद्रगढ़ में ट्रेन का स्टॉपेज दिए जाने की मांग की है।
वहीं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भी डीआरएम से बात की। जिस पर उन्होंने स्टॉपेज का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को चेंबर ऑफ़ कामर्स (निर्वाचित) की टीम ने चिरमिरी अनूपपुर ट्रेन का स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ में नहीं दिए जाने पर मनेंद्रगढ़ स्टेशन जाकर स्टेशन मास्टर के माध्यम से महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा। शिकायत पुस्तिका में व्यापारियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। और इस संबंध में डीआरएम बिलासपुर से वार्तालाप कर तत्काल ट्रेन का स्टॉपेज मनेंद्रगढ़ में किए जाने हेतु निवेदन किया। इस प्रतिनिधिमंडल में चेंबर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन, प्रदेश मंत्री संजीव ताम्रकार, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल सहित कनक कातेला, सौरभ ताम्रकार, मनोहर भाई खोडियार, दिनेश गुप्ता, मनीष कोठारी, हरिओम दुआ, भूषण अग्रवाल, रितेश जैन, सुमित अग्रवाल, दीपक गुप्ता,राजेश भाई, सुधांशु श्रीवास्तव, कोमल साहू, अतुल अग्रवाल, लकी गुप्ता, गणेश सोनी, राजेश अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, विनय अग्रवाल, मुकेश गुप्ता सहित काफी संख्या में व्यापारी स्टेशन पहुंचे और ज्ञापन दिया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com