भाजपा नेता व पार्षद अरुण जायसवाल ने चरचा-कटगोड़ी मार्ग के निर्माण की मांग की…
बैकुंठपुर प्रवास पर पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को सौंपा ज्ञापन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के पार्षद व भाजपा के मंडल महामंत्री अरुण जायसवाल ने चरचा-कटगोड़ी मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने सोमवार को इस बावत बैकुंठपुर प्रवास पर पहुंची रेणुका सिंह केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि चरचा कटगोड़ी थिनजून मार्ग को पुनर्निर्माण कराये जाने की आवश्यकता है। चरचा कालरी से कटगोड़ी को जोड़ने वाली थिनजून मार्ग का निर्माण कार्य पूर्व में एसईसीएल के द्वारा प्रारंभ कराया गया था, जो आज भी अपूर्ण है, उक्त मार्ग व्यापारिक दृष्टिकोण एवं चरचा नगरपालिका क्षेत्र के उचित विकास के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है। उक्त मार्ग के निर्माण से चरचा एवं कटगोड़ी की दूरी मात्र 5 कि. मी. हो जाएगी। वर्तमान में खरवत होते हुए कटगोड़ी जाने से आवागमन की दूरी 15 किमी होती है। इस मार्ग के बन जाने से 10 किमी की दूरी बचत होगी। जिससे समय एवं ईंधन की बचत भी होगी। साथ ही आमजनों की सुविधाओं एवं नगरपालिका शिवपुर चरचा क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए उक्त बहुप्रतीक्षित मांग को जल्द पूर्ण कराने की महान कृपा करें।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com