HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

अंजना सैमुएल ने डाॅ0 ऑफ फिलाॅसफी (पीएचडी) की उपाधि की प्राप्त… वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश से मनोरोग से संबंधित विषय पर किया शोध…

अंजना सैमुएल ने डाॅ0 ऑफ फिलाॅसफी (पीएचडी) की उपाधि की प्राप्त…
वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश से मनोरोग से संबंधित विषय पर किया शोध…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ पीएचडी (शोध) करना सभी के लिए एक सपना रहता है। इसमें समय के साथ दिमागी कसरत की भी जरूरत पड़ती है। परन्तु ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग काॅलेज बैकुंठपुर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत अंजना सेमुएल ने अपनी मेहनत से पीएचडी की उपलब्धि हासिल की जो की बहुत ही गर्व की बात है।
बैकुण्ठपुर की बेटी डाॅ अजंना सेमुएल ने अपना शोध ‘‘शारीरिक चोट एवं मानसिक स्वास्थ्य का संबंध बच्चों एवं वयस्को के बीच तुलनात्मक अध्ययन‘‘ पर पूरा किया। इन्होंने अपना शोध कार्य श्री वेंकटेश्वर विष्वविद्यालय उत्तरप्रदेश से डाॅ मालती लोधी के मार्गदर्शन में पूरा किया। पीएचडी की उपलब्धि हासिल होने के साथ ही इन्हें निरंतर लोगो से बधाईयां एवं शुभकामनांए मिल रही है। कोरिया जिला बैकुण्ठपुर से नर्सिंग के क्षेत्र में यह पहली पीएचडी (शोध) है। डाॅ अंजना सेमुएल के शिक्षा- दीक्षा की शुरूआत केन्द्रीय विद्यालय बैकुण्ठपुर से प्रारंभ हुई। वर्तमान में ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग काॅलेज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। एवं इनके पति डाॅ सुमन कुमार, शासकीय जिला चिकित्सालय, सरगुजा, में ‘‘चिकित्सा मनोवैज्ञानिक” के पद पर कार्यरत हैं। इनके पिताजी चंद्रभूषण सेमुएल एवं माताजी  श्रीमती प्रिया सेमुएल एस.ई.सी.एल. बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत कटकोना काॅलरी में कार्यरत थे। डाॅ अंजना सेमुएल ने पीएचडी की उपलब्धि का श्रेय सर्वप्रथम ईश्वर अपनी मार्गदर्शिका डाॅ0 मालती लोधी (जबलपुर) एवं पति डाॅ0 सुमन कुमार तथा रिश्तेदारों एवं प्रियजनोें को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button