पशु तस्करों के विरुद्ध केल्हारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
48 नग मवेशी सहित दो वाहन जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ केल्हारी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार ज़िले की केल्हारी पुलिस को सूचना मिली कि दो वाहनों में भरकर मवेशियों को ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद केल्हारी पुलिस ने ग्राम पंचायत तिलोखन के मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की। जहां दो वाहनों में 48 मवेशियों मिले। जिन्हें वाहन ठूंस ठूंस कर ले जाया जा रहा था। केल्हारी पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त करते हुए 2 वाहन चालक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में केल्हारी थाना प्रभारी जेएल गायकवाड़ व अन्य पुलिस बल शामिल था।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com