Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह के निर्देश पर प्रतीक्षा बस स्टैंड में चला सफ़ाई अभियान… नपा अमले ने दीवारों व परिसर को किया चकाचक, पंखे व वॉटर कूलर की हुई मरम्मत…

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह के निर्देश पर  प्रतीक्षा बस स्टैंड में चला सफ़ाई अभियान…

नपा अमले ने दीवारों व परिसर को किया चकाचक, पंखे व वॉटर कूलर की हुई मरम्मत…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर की नेता प्रतिपक्ष व पार्षद अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के ध्यानाकर्षण के बाद हरकत में आते हुए नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को प्रतीक्षा बसस्टैंड बैकुंठपुर के यात्री प्रतीक्षालय व परिसर में सफ़ाई अभियान चलाया। बस स्टैंड परिसर व दीवारों की साफ सफाई के साथ पंखों व पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई।

नगर पालिका बैकुंठपुर में नेता प्रतिपक्ष अन्नपुर्णा प्रभाकर सिंह ने कल  बस स्टैंड का निरीक्षण किया था। यहाँ काफी अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने नपा सीएमओ को इसकी जानकारी दी। बस स्टैंड में लगे  पंखे खराब थे, व  वाल्टर फ़िल्टर कूलर कई साल से बंद पड़ा है। भीषण गर्मी में लोगो को पीने का पानी तक नसीब नही हो रहा है। परिसर की दीवारें तमाम पोस्टरों से पटी पड़ी हैं। कंडम वाहनों ने बस स्टैंड परिसर को घेर रखा है। उन्होंने इस बाबत व्यवस्था सुधारने का निर्देश नपा अमले को दिया था। जिसके बाद बुधवार की सुबह से बस स्टैंड की सफाई में नपा कर्मी जुट गए थे।

विदित हो कि मंगलवार को नगरपालिका परिषद  बैकुंठपुर की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के द्वारा नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के वार्ड भ्रमण के दौरान वार्डो में फैली अव्यवस्था को देखते हुये नए बसस्टैंड प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें मरम्मत कार्य एवं पेयजल की व्यवस्था हेतु मौके पर  नगर पालिका इंजीनियर को बुलाकर ध्यान आकर्षित कराया  गया। साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुवे बसस्टैंड में लगे वाटर कूलिंग मशीन को खराब देख उसे तत्काल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने  कहा कि बस स्टैंड में आने जाने वाले लोगो को पानी की समस्या न हो इसके लिए वाटर कूलर मशीन को बनाया जाए। ताकि सभी को पीने के लिए पानी मिल सके। साथ ही बस स्टैंड प्रतीक्षालय में लगे खराब पंखे को  इस समय भीषण गर्मी को देखते हुए बदलने को कहा और और बस स्टैंड प्रतीक्षालय एवं परिसर में फैली गंदगी को देख उसे तत्काल साफ करने का निर्देश दिया। एवं बस स्टैंड में बनी दुकानों कि छतो को खराब हालत को देख उन्होंने नगर पालिका इंजीनियर को मौके पर बुलाकर  मरम्मत के लिये ध्यान आकर्षित कराया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने  बस स्टैंड परिसर के लोगों से सलाह मशवरा कर कहा कि आगे भी सभी प्रकार के जनहित के कार्य को किया जावेगा। इस दौरान  मुख्य रूप से समाजसेवी व गौ रक्षक अनुराग दुबे, फिरदौस अहमद, संजू जायसवाल, संजीव तिवारी एवं बस स्टैंड के दुकान संचालक व व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button