सौम्य महिला मंडल बैकुण्ठपुर के सौजन्य से सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ…
महिला मंडल की अध्यक्षा संगीता कापरी सहित अन्य सदस्य रहीं उपस्थित…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ एसईसीएल परिवार द्वारा समय समय पर सामाजिक दायित्व के तहत समाज कल्याण व जनहितकारी कार्य किये जाते हैं। वहीं महिला मंडल भी इसमें अपनी भागीदारी निभाता है। इसी कड़ी में सौम्य महिला मंडल एसईसीएल बैकुण्ठपुर की अध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में तपती दोपहरी में प्यासे राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए एसईसीएल चौक बैंकुंठपुर में गर्मी के मौसम तक स्थायी प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान राहगीरों को सौम्य महिला मंडल बैकुण्ठपुर के सदस्यों द्वारा तरबूज., मिठाई व गुड़ चना देकर ठंडा मीठा एवं शरबत का वितरण किया गया।
इसके अलावा प्यासे गौवंश, पशुओं तथा प्यासे पंछियों के लिए भी पानी की टंकी तथा मिट्टी के बर्तन पानी और दाना रखा गया। उल्लेखनीय है कि सौम्य महिला मंडल एसईसीएल बैकुंठपुर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है। इस मंडल का गरीब तबक़े के लिए एवं समाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। समाज कल्याण के इस कार्यक्रम में श्रीमती निरंजना गुप्ता, श्रीमती ममता लाला, श्रीमती संध्या रामावत, श्रीमती घोष, श्रीमती सिंह , श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती मंडल, श्रीमती अनु श्रीनिवास, श्रीमती मीताली मंडल, श्रीमती अनिता डेठे, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती रेखा पांडे, श्रीमती रीना विश्वकर्मा, श्रीमती स्वाति, नंदनी दुबे, तरशीला पैकरा, मृनाली राम्या ईलावरसन की उपस्थिति रही।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com