37 दिनों के लिये जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन के पहिये थमे…
अनूपपुर-कटनी-जबलपुर की कनेक्टिविटी बन्द, रेलयात्रियों में रोष…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरोना काल से बंद ट्रेनों की मार झेल रहे क्षेत्रवासियों रेलवे प्रबन्धन ने एक और तगड़ा झटका दिया है। लोगों को अगले सवा महीने तक अंबिकापुर-अनूपपुर-कटनी-जबलपुर रेलखंड में सफर करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रबंधन द्वारा जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन को को अगले 37 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। ट्रेन नम्बर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर 28-03-22 से 03-05-22 तक व ट्रेन नम्बर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर 29-03-22 से 04-05-22 तक बंद रहेगी। रेलवे प्रबन्धन द्वारा इस ट्रेन को बंद करने के पीछे कोई भी कारण नहीं बताया जा रहा है।इस ट्रेन में अनूपपुर से शहडोल, कटनी, जबलपुर तक की यात्रा करने वाले लोगों को अचानक इस ट्रेन के रद्द हो जाने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को अंबिकापुर से यह ट्रेन रवाना हुई लेकिन मंगलवार से यह ट्रेन चार मई तक रद्द रहेगी। जबलपुर से आज दोपहर इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया। अब तीन मई तक जबलपुर से अंबिकापुर ट्रेन की सुविधा लोगों को नहीं मिलेगी। ट्रेन बंद करने के पीछे का कारण रेलवे के अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि अचानक देर रात यह आदेश आया है कि अंबिकापुर से जाने वाली जबलपुर ट्रेन मंगलवार से बंद रहेगी और अगले एक महीने तक ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। विदित हो कि अंबिकापुर से अनूपपुर कटनी रेलमार्ग में जबलपुर ट्रेन को छोड़ कोई दूसरी रेल सेवा नहीं है। अम्बिकापुर-शहडोल ट्रेन भी कोरोना काल से बंद है। अब यात्रियों को कटनी जबलपुर जाने के लिए भारी मुसीबत उठानी होगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com