Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

पहले बुलाया दावत पर, फिर सुने घर से लाखों का माल किया पार… खड़गवां पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल…

पहले बुलाया दावत पर, फिर सुने घर से लाखों का माल किया पार…

खड़गवां पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ ज़िले के खड्गंवा थाना अंतर्गत ग्राम कोचका में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने सोना-चांदी के गहने व नगदी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बलजीत सिंह निवासी कोचका हमराह भैयालाल  थाना खड़गवां में गत 15 मार्च को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 13 मार्च 2022 को वह अपने रिश्तेदार भैयालाल के यहां ग्राम  पैनारी निमंत्रण पर गया था। वहां से अपने घर वापस आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ है घर अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर का ताला टुटा हुआ था। और घर के अंदर  अलमारी में रखे कीमती जेवर, गहना व मोबाइल एवं नगद  रूपये सहित कुल 2 लाख कीमती का  सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

घटना से थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह द्वारा टीम गठित कर चोरो की पतासाजी करने कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना दौरान संदेही भैयालाल, पन्नालाल , देवनारायण कुर्रे निवासी पैनारी  एवम् पिपरिया से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया।  और बताया की पैनारी निवासी आरोपी भैयालाल प्रार्थी  बलजीत का रिश्तेदार है। और घटना से पूर्व प्रार्थी से उधारी में 1लाख रूपये मांगा था। जिसे प्रार्थी देने से मना कर दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी ने एक सुनियोजित योजना तैयार कर घटना दिनांक को अपने सहयोगी साथियो को फोन से बुलाकर चोरी करने के तरीके से अवगत कराते हुए प्रार्थी बलजीत को घटना दिनांक को अपने घर पैनारी खाने के लिए निमंत्रण पर लेने उसके घर कोचका आया। और उनके पैनारी आने के बाद आरोपी व घटना के मास्टरमाइंड भैयालाल ने फोन से अपने साथियो को बुलाया और पूर्व सुनियोजित योजना के तहत अपने साथियो को घटना के समय जब प्रार्थी आरोपी के घर में खाना खा रहा था। तब आरोपी भैयालाल ने फोन से अपने अन्य साथियो को कोचका बुलाया और  घटना  को अंजाम देने का कहा और घटना होने तक आरोपी उनके संपर्क में रहा और हर समय की खबर उन्हें दे रहा था। उस पर किसी को शक न हो इसलिए आरोपी भैयालाल प्रार्थी के साथ घटना की रिपोर्ट कराने थाना आ गया।

आरोपीगण के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के गहना , जेवर, मोबाइल कीमती 62000 व नगद 40000 रुपये बरामद किया गया। एवं घटना में उपयोग की गयी  मोटर साइकिल  बजाज पल्सर को भी जप्त किया गया।आरोपिगणो का कृत्य भादवि की धारा  457, 380,109,120बी   34 घटित करना पाये जाने से आरोपीगण  को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपीगण फरार है जिन्हें जल्द पकड़ने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा उनि विजय सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे , प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो , आरक्षक  सुरेश तिग्गा , उमेश मिंज, जितेंद्र  मिश्रा , धनंजय कुमार सैनिक प्रमोद साहू का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button